Yamunanagar News : डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में छात्राओं को गुड टच व बैड टच के प्रति किया गया जागरूक

0
76
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में छात्राओं को गुड टच व बैड टच के प्रति किया गया जागरूक
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में छात्राओं को गुड टच व बैड टच के प्रति किया गया जागरूक

(Yamunanagar News) जगाधरी। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खासतौर से बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सचेत होते हुए महिला पुलिस विभाग द्वारा स्कूल की छात्राओं को गुड टच व बैड टच के बारे में जानकारी देने तथा जागरूक करने के लिए पुलिस अधीक्षक संजीव देसवाल के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं व सहायता के बारे में भी अवगत करवाया

इसी श्रृंखला में डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल में सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें ए.एस.आई नीलम तथा ए.एस.आई रिंकी द्वारा छात्राओं को गुड टच व बैड टच के बारे में विस्तार से समझाया गया तथा महिलाओं व बालिकाओं की सहायता के लिए पुलिस विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं व सहायता के बारे में भी अवगत करवाया। सेमिनार में कक्षा पहली से ग्यारहवीं तक की सभी छात्राएं सम्मिलित हुई। कुछ लोगों की विकृत मानसिकता तथा अनियंत्रित भावनाओं के चलते लड़कियों के प्रति हो रहे यौन-उत्पीड़न संबंधी अपराधों में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे अपराधों को रोकने के लिए आवश्यक है कि बालिकाओं को इसके विरोध के लिए सचेत किया जाए तथा पुलिस की सहायता लेने के प्रति जागरूक किया जाए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अनूप कुमार चोपड़ा ने महिला पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि लड़कियों को ऐसे अपराधों के प्रति जागरूक करने की अति आवश्यकता है ताकि अपराधों को रोकने में सहायता मिले। अनभिज्ञता के कारण कभी-कभी लड़कियाँ न तो ऐसे अपराधों की शिकायत करती है और न ही पुलिस सहायता लेती है जिससे अपराधियों के हौसले बढ़ते हैं। समय रहते ऐसे अपराधों के विरोध में आवाज उठाना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: 8000 से कम कीमत में ये है सबसे Best smartphone

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करें अधिकारी: डीसी डॉ. विवेक भारती