Yamunanagar News : विभाग के संख्ती के बाद स्कूलों बसों में हुआ सुधार

0
132
विभाग के संख्ती के बाद स्कूलों बसों में हुआ सुधार
विभाग के संख्ती के बाद स्कूलों बसों में हुआ सुधार

(Yamunanagar News) यमुनानगर। आरटीए विभाग की सख्ती के बाद आखिरकार स्कूल बसों में सुधार होता नजर आ रहा है। विभाग के ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर विकास यादव ने स्कूलों का दौरा किया और स्कूल बसों की जांच की, जिसमें सामने आया कि बसों में जो खामियां मिली थी अब अधिकतर बसों में वह खामियां नहीं मिल रही है। जिसे साफ जाहिर होता है कि विभाग की सख्ती के बाद आखिरकार स्कूल संचालकों ने बसों में सुधार किया है। एमवीओ सुरेंद्र रेढू के निर्देश पर कार्यवाही की गई है।

हाल में ही आरटीए विभाग की अचानक हुई स्कूल बसों की जांच के बाद अब बसों में सुधार होना शुरू हो गया है। बुधवार को अचानक ही प्राईवेट स्कूल बसों की दोबारा से जांच की गई। इंस्पेक्टर विकास यादव ने बताया कि अब बसों में खांमियां कम मिली है। हालांकि उनकी एक टीम सोमवार से शनिवार तक लगातार केवल स्कूल बसों की ही जांच करती है। अब तक 17 से अधिक बसों को इंपाउड किया गया है, जबकि 42 बसों के भारी भरकम चालान किये गए है। इन बसों पर सात लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा बसों पर रिफ्लेक्टर लगाने का काम भी किया जा रहा है। बस चालक व परिचालक डे्रस में है और उनकी वर्दी पर नेम प्लेट भी लगी हुई है।

बच्चों की सुरक्षा से बढक़र कुछ नहीं – यादव

आरटीए विभाग के ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर विकास यादव ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा से बढक़र कुछ नहीं है। यदि आगे भी बसों में खामियां मिलेगी तो बसों को जप्त किया जाएगा पहले चेतावनी दी गई थी लेकिन उसके बाद स्कूल संचालकों ने बसों में मिली कमियों को दूर करवाया और अधिकतर बसों में अब कमियां नहीं है। जो बसे रह गई है उनकी भी जांच की जाएगी। बच्चों की सुरक्षा को लेकर विभाग पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने आज भी कई स्कूल बसों की जांच की। जांच के बाद बसों में खामियां कम दिखाई दी।

यह भी पढ़ें: Discount Acer HP Laptop : ऐसा मौका हाथ से जाने दें 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : संपत्ति प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया शुरू, ममीदी व खेड़ी रांगडान के संपत्ति धारकों से लिए दस्तावेज