(Yamunanagar News) यमुनानगर। आगाज संस्था की एक बैठक का आयोजन नजदीक कन्हैया साहब चौक न बलबीर सिंह के घर पर किया गया। इस बैठक में विभिन्न गैर भाजपा पार्टियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक की शुरुआत बलवीर सिंह ने राष्ट्रीय राजनीति में चल रही गतिविधियों को लेकर की उसके बाद उन्होंने बताया कि आज शहर में निगम के अंतर्गत आने वाले इलाकों का बहुत बुरा हाल है जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। पूरे शहर में सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या है, जिससे लोगों में बहुत परेशानी हो रही है और कई तरह की बीमारियां फैल रही है।
बैठक में नगर निगम को लेकर कई मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक में हिस्सा लेने आए कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी व पूर्व चेयरमेन रमन त्यागी ने कहा कि सरकार की जन विरोधी नीति के कारण पिछले 10 सालों से निगम क्षेत्र का बुरा हाल हो गया है, आगे उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को उनकी तरफ से हर तरह का समर्थन दिया जाएगा। वही बैठक में मौजूद निर्मल चौहान का कहना था कि अब समय आ गया है की निगम से इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंका जाए। आम आदमी पार्टी की तरफ से लक्ष्मण विनायक ने हिस्सा लेते हुए कहा कि नगर निगम चुनाव में उनकी पूरी पार्टी बीजेपी को हराने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में हरि नारायण शर्मा, सुमित पाल सिंह, सुरजीत सिंह, मनोज लोहत, प्रोफेसर मदन मोहन, शिवदयाल, सतपाल डागा, मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा-अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत