यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के वाणिज्य विभाग व इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंट ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया। जिसमें यमुनानगर ब्रांच के चेयरमैन सीए कमल भाटिया व करियर काउंसलर सीए राधा गुप्ता मुख्य वक्ता रहीं। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ सुरिंद्र कौर की देखरेख में हुआ।
कमल भाटिया ने कहा कि हर साल युवा बडी संख्या में सीए बनने के लिए आईसीएआई में रजिस्ट्रेशन करवाते है। जिसमें लडकियों की संख्या ज्यादा होती है। इनमें वाणिज्य संकाय के छात्राओं की संख्या अधिक होती है। उन्होंने बताया कि सीए करने के बाद करियर के बहुत सारे विकल्प है। जिसमें बजट मैनेजर ऑफिसर, कर अधिकारी, लेखा परीक्षक, कंपनी काउंसलर सहित अन्य विकल्प है। इन सभी पदों की डिमांड अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर है।
राधा गुप्ता ने कहा कि छात्राओं को सीए बनने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 12वीं की परीक्षा किसी भी स्ट्रीम से पास करने के उपरांत सीए बनने के लिए तीन स्तर पर परीक्षा आयोजित होती है। जिसमें पहली फाउंडेशन, दूसरी इंटरमिडिएट व तीसरी फाइनल परीक्षा शामिल है। सीए बनने के बाद बेहतर वेतन व करियर की अपार संभवनाएं है। उन्होेंने कहा कि सीए बनने के बाद घर बैठकर भी काम किया जा सकता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ मीनाक्षी सैनी, निशी ग्रोवर, विवेक नरूला, डॉ मोनिका शर्मा, पूजा ंिसंदवानी व डॉ शिखा ने सहयेाग दिया।