अवैध खनन करने वाले वाहनों की होगी चेकिंग : डीसी पार्थ गुप्ता

0
288
Illegal Mining Vehicles will be Checked
Illegal Mining Vehicles will be Checked
  • अवैध खनन करने वाले हो जाए सावधान
  • जिला प्रशासन की नजर से नही बच सकेंगा अवैध खनन करने वाला चौकसी के लिए बनाई अलग-अलग क्षेत्रों में टीमें
प्रभजीत सिंह लक्की, Yamunanagar News:
डीसी पार्थ गुप्ता ने कहा कि जिले में अवैध खनन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। जिले में अवैध खनन से जुड़े वाहनों व व्यक्तियों पर कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन ने विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत चैकिंग के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में टीमे बनाई गई है जो कि दिन रात चैकिंग करेंगी।

अवैध खनन पर चालान 

उन्होंने बताया कि जो भी अवैध खनन करने व अवैध खनिज को ले जाने वाले वाहनों को पकड़ कर खनन विभाग, काराधान एवं आबकारी विभाग व ओवर लोडिंग तथा पुलिस विभाग द्वारा नियमानुसार चालान किए जाएगे। जगह-जगह नाके लगाकर अवैध खनन कर रहे वाहनों को चैक किया जाएगा।

अवैध खनन करने वालों पर सख्त नजर

\उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए ई-रवाना/ नकली ई- रवाना पर विशेष नजर रखी जाएगी। उन्होंने ऐसे लोगों को सख्त नसीहत दी है कि जो भी अवैध खनन करता है, सावधान हो जाए जिला प्रशासन की सख्त नजर से नही बच सकेंगा।

ये भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 182 मरीजों के नेत्रों की हुई जांच

  • TAGS
  • No tags found for this post.