Yamunanagar News : इग्नू ने दाखिलों की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक फिर बढ़ाई- डॉ. धर्म पाल

0
118
IGNOU again extended the last date for admissions till 31 October- Dr. Dharam Pal

(Yamunanagar News) यमुनानगर। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र करनाल के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मास्टर इन सोशल वर्क एमएसडब्ल्यू कार्यक्रम व्यावसायिक सामाजिक कार्य में उच्च अध्ययन के लिए शिक्षार्थियों को अवसर प्रदान करता है। दूनिया भर में और भारत में समाज कार्य पाठ्यक्रम से संबंधित मुख्य पाठ्यक्रम की पेशकश के अलावा, इसमें समाज कार्य के कुछ प्रासंगिक क्षेत्रों जैसे वैश्वीकरण, प्रवासन, भारत में सामाजिक कार्य का इतिहास, सामाजिक कार्य अभ्यास पर सिद्धांत पत्र और पाठ्यक्रम शामिल हैं। एचआईवी/एड्स पर जो वर्तमान समय के संदर्भ में अत्यधिक उपयोगी होने की उम्मीद है।

विद्यार्थी समाज कार्य में बनाएं अपना करियर- डॉ. धर्म पाल

उन्होंने बताया कि शिक्षार्थियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए व्यावहारिक घटकों को सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है, जो उम्मीदवारों को देश के भीतर और बाहर उपयुक्त प्लेसमेंट खोजने में सक्षम करेगा। बैचलर डिग्री प्रोग्राम सोशल वर्क बीएसडब्ल्यू उन उम्मीदवारों के लिए है जो जरूरतमंद लोगों को पेशेवर सहायता प्रदान करने में रुचि रखते हैं।

सामाजिक कार्य में पेशेवर प्रशिक्षण/डिग्री वाले व्यक्ति आमतौर पर सामाजिक रूप से प्रासंगिक क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य देखभाल, सामुदायिक विकास, शिक्षा, उद्योग, परामर्श, परिवार, सुधार, सामाजिक रक्षा, महिलाओं, बच्चों, विकलांगता आदि में काम करते हैं। जो विद्यार्थी मास्टर इन सोशल वर्क एमएसडब्ल्यू और बैचलर इन सोशल वर्क बीएसडब्लू पाठ्यक्रमों में दाखिला लेना चाहते है वो इग्नू की वेबसाइट पर जाकर दाखिला ले सकते है। इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में सर्टिफिकेट्स और सेमेस्टर बेस्ड पाठ्यक्रमों को छोड़कर बाकि सभी पाठ्यक्रमों में दाखिलों की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी गयी है।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाकर भाजपा आम नागरिकों को देगी सहुलियत: धुमन सिंह