(Yamunanagar News) यमुनानगर। अवैध कब्जों व अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने सख्त रवैया अपना लिया है। अब यदि कोई नालों पर थड़ियां व स्लैब बनाकर कब्जा करेगा तो उस पर नगर निगम का पीला पंजा चलेगा। अवैध कब्जों के खिलाफ मंगलवार को नगर निगम ने ससौली रोड पर कार्रवाई की। यहां नाले पर अवैध कब्जा होने से सफाई में दिक्कत आ रही थी। जिस पर नगर निगम की टीम ने जेसीबी की मदद से पहले नाले पर बनी थड़ी को ध्वस्त किया।
नगर निगम ने ससौली रोड पर नाले पर किए अवैध कब्जे को हटवाकर कराई सफाई
इसके बाद सफाई कर्मियों द्वारा नाले की सफाई कराई गई। यह कार्रवाई निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर सीएसआई सुनील दत्त की टीम ने की। नगर निगम को कुछ समय पहले शिकायत मिली थी कि ससौली रोड पर कुछ लोगों द्वारा नाले पर थड़ियां, स्लैब बनाकर कब्जा किया हुआ है। इससे नालों की सफाई सही ढंग से नहीं हो पा रही है। इस शिकायत पर निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम में कनिष्ठ अभियंता प्रवीण मलिक, सफाई निरीक्षक सुमित लाठर, सतबीर, होमगार्ड के जवान शामिल थे। निगम की टीम जेसीबी लेकर ससौली रोड पर पहुंची। ससौली रोड पर बने नाले पर कई जगह लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए थे। कई जगह तो लोगों ने लेंटर डालकर कब्जा किया हुआ था तो कई जगह थड़ियां व रैंप बनाए हुए थे।
लोगों ने थड़ियां व रैंप बनाकर नालों पर किए हुए थे अवैध कब्जे
जिन्हें निगम की टीम ने जेसीबी के माध्यम से हटा दिया। इसके बाद सफाई कर्मचारियों द्वारा नाले की सफाई की गई। सीएसआई सुनील दत्त ने बताया कि बताया कि मंगलवार को उनकी टीम ने ससौली रोड पर बने नाले से अवैध कब्जे हटाए गए। इससे नाले की सफाई नहीं हो पा रही थी। नाले पर अवैध कब्जे की निगम में भी शिकायतें आई थी। निगमायुक्त के निर्देशों पर यह कार्रवाई की गई। जिन स्थानों पर अभी अवैध कब्जे लोगों द्वारा किए गए है, उन्हें भी जल्द हटाया जाएगा। नाले पर जहां भी अवैध कब्जे है, सभी को ध्वस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम की जगह पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। जिन लोगों ने अभी भी अवैध कब्जे किए हुए है, वे समय रहते उन्हें स्वयं हटा ले, नहीं तो निगम द्वारा उन्हें ध्वस्त किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का यथा शीघ्र करें निपटान- डीसी कैप्टन मनोज कुमार
यह भी पढ़ें: Best Selling Laptops पर 40% तक की छूट