Yamunanagar News : सड़क पर अतिक्रमण किया तो सामान होगा जब्त, चालान भी होगा

0
129
सड़क पर अतिक्रमण किया तो सामान होगा जब्त, चालान भी होगा
सड़क पर अतिक्रमण किया तो सामान होगा जब्त, चालान भी होगा

(Yamunanagar News) यमुनानगर। नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को वार्ड 15 में न्यू हमीदा कॉलोनी के पास ऊन मार्केट में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान बाजार में सड़क पर रखा दुकानदारों का सामान हटवाया।

ऊन मार्केट में निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, लोगों का समझाया

निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर जोन एक में सीएसआई हरजीत सिंह व जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने के लिए दस्ते बनाए गए है। शुक्रवार को सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में गठित टीम वार्ड 15 की ऊन मार्केट में पहुंची। टीम में एसआई सुशील, सुमित लाठर, सुमित बैंस व होमगार्ड के जवान शामिल थे। टीम ने मार्केट में सड़क पर रखे दुकानदारों के सामान को उठाना शुरू किया।

जैसे ही निगम की टीम बाजार में पहुंची तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने स्वयं ही सड़क पर रखे सामान को उठाकर अंदर रखना शुरू कर दिया। इस दौरान सीएसआई सुनील दत्त ने दुकानदारों को समझाया कि सड़क पर सामान रखने से आमजन को निकलने में परेशानी होती है। जाम लगता है। सड़क पर जाम लगने से कई बार आपातकालीन सेवाएं जैसे एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की सेवाएं प्रभावित होती है।

इसलिए सभी दुकानदारों से अपील है कि वे सड़क पर सामान न रखकर दुकान के अंदर रखें। ताकि आमजन को सड़क से निकलने में कोई परेशानी न हो। वहीं, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोबारा सड़क पर सामान रखा तो जब्त किया जाएगा। वहीं, पांच से 25 हजार रुपये तक चालान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हरियाणा पुलिस की अदभुत प्रस्तुति राम गुरुकुल का मंचन 21 दिसंबर को अलवर में

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : समाधान शिविर में उप निगम आयुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं