Yamunanagar News : विधानसभा में पहुंची तो हल्के की आवाज उठाएगी : डा शिवानी

0
133
If I reach the Vidhan Sabha, I will raise the voice of my constituency: Dr. Shivani
कार्यालय पर हवन करते हुए
(Yamunanagar News) यमुनानगर। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। ऐसे में समाजसेवी डाक्टर शिवानी में साढौरा हल्के से चुनाव के लिये मैदान में उतरी है। उन्होंने साढौरा में अपने कार्यालय का उद्धाटन कर शकनाद किया और चुनाव के लिये बिगुल बजा दिया। साढौरा से डा शिवानी धर्मपत्नी मोहित ईशु समाज सेवी ने सढौरा बस स्टैंड के पास अपने राजनितिक कार्यालय का उद्घाटन किया। सबसे पहले हवन यज्ञ किया गया। उसके बाद लड्डू वितरित किये गए। वहा पर एकत्रित लोगों को डा शिवानी ने सम्बोधित किया। इस दौरान वहा पर उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि आपके सुख-दुख मै आपके साथ खड़ी रहूंगी। आप सबके सहयोग से हल्का सढोरा की सेवा में तत्पर रहूंगी। उपस्थित लोगो ने ढोल बजाकर डा शिवानी व मोहित के इस चुनावी कार्यलय में स्वागत किया।

हल्के का विकास नहीं हुआ, कार्यालय का किया उद्धाटन

प्रत्याशी डा शिवानी ने कहा कि यदि वह विधानसभा से जीत कर आती है तो सबसे पहले विधानसभा में जाकर बेरोजगारी का मुद्दा उठाया जाएगा और आज हमारा शिक्षा का स्तर काफी गिरता जा रहा है, उसे ऊपर उठने के लिए आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हलके में कोई भी विकास कार्य नहीं हुए, उनके लिए भी आवाज उठाई जाएगी, ताकि हल्के में विकास कार्य हो सके। उन्होंने कहा कि साढौरा हल्के की जनता ने उन्हें बहुत प्यार दिया है। जिसे वह कभी नही भूल सकते। उन्होंने कहा कि जिस भी गांव में वह प्रचार के लिए जा रहे हैं, बुजुर्ग माता, युवाओं हर वर्ग का उन्हें समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी ने एकमत में कहा है कि वह उनकी आवाज को विधानसभा में उठाने का काम करें और जिसको लेकर उन्होंने कार्यालय का उद्घाटन किया है और आने वाले विधानसभा चुनाव में चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि साढौरा का इतिहास कुरुक्षेत्र से भी पुराना है, लेकिन यहां का विकास नहीं हो पा रहा है, कितना पुराना शहर होने के बावजूद भी यहां पर विकास नहीं हुआ यह बड़ी दुख की बात है। यहाँ ना ही रोजगार है , युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। आज तक भी यहां विकास की शुरुआत नहीं हुई। ऐसे में वह हल्के की आवाज व उनके मुद्दों को उठाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका हल्का इतना पीछे चुका है कि आज तक यहां से रेलवे लाइन तक नहीं निकल गई। ना हीं किसी शहर से जोड़ा गया है। यदि वह विधानसभा में जाते हैं तो युवाओं को रोजगार व उनके हक दिलाने का काम करेंगे और हल्के का विकास करेंगे यही उनकी प्राथमिकता होगी। वह डा भीमराव अंबेडर जी के बताए मार्ग पर चलेगें।
यह भी पढ़ें: Jind News : लाठी तथा डंडो से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या, तीन लोग घायल

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जरूरतमंद बच्चों को स्कूली सामान मिला तो लौटी मुस्कान : पारूल खन्ना

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : भिवानी के बस यार्ड में सफाई के दौरान कर्मचारी को हथियारों से भरा बैग मिला