Yamunanagar News : पीएमश्री स्कूल जयधर में आईडीबी आई बैंक ने डोनेट की कुर्सियाँ

0
149
पीएमश्री स्कूल जयधर में आईडीबी आई बैंक ने डोनेट की कुर्सियाँ
पीएमश्री स्कूल जयधर में आईडीबी आई बैंक ने डोनेट की कुर्सियाँ

(Yamunanagar News) छछरौली। आईडीबीआई बैंक यमुनानगर के सौजन्य से पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जयधर में 48 हज़ार की लकड़ी की कुर्सियाँ डोनेट की गयीं। इस अवसर पर ब्राँच हैड (ए जी एम) रमणीक जैन अपनी टीम के सदस्यों मैनेजर संजय कुमार, मैनेजर नवनीत कुमार, असिस्टेंट मैनेजर राहुल खत्री विद्यालय में उपस्थित हुए।

आई डी बी आई बैंक हमेशा शैक्षणिक संस्थानों की भलाई के लिए तत्पर : ब्राँच हैड

उन्होंने कहा कि आई डी बी आई बैंक हमेशा शैक्षणिक संस्थानों की भलाई के लिए तत्पर है।उन्होंने बैंक की सेवाओं और योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और भविष्य में भी विद्यार्थियों को ज़रूरत का सामान देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्राचार्य सेवासिंह ने स्वागत भाषण में कहा कि आई डी बी आई बैंक की कार्यप्रणाली सराहनीय है।इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone के फीचर्स लीक, देखें संभावित प्राइस

यह भी पढ़ें: Splendor Plus Electric में होगी लॉन्च, देखें खास बातें