Yamunanagar News : छछरौली के गांव मुकारमपुर में सैकड़ों उल्टी-दस्त से पीड़ित, लोगों में मचा हड़कंप 

0
101
Hundreds of people in Chhachhrauli's Mukarampur village are suffering from vomiting and diarrhea, creating panic among the people
  • स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 121 लोगों के लिए सैंपल
(Yamunanagar News) छछरौली। छछरौली के गांव मुकारमपुर में सैकड़ो बच्चे बुजुर्ग महिला डायरिया से पीड़ित हैं। गांव में सैकड़ो लोगों को उल्टी दस्त है। सूचना मिलते ही स्वास्थ और जन स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुची। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 121 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवा दिए, वहीं गांव के लगभग सभी घरों में सैंपलिंग की जा रही है,उधर जन स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पाइप लाइन की लीकिज को ठीक करने में लगे हुए हैं। उल्टी-दस्त से पीड़ित दर्जनों लोग सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में एडमिट है। जहां उनका इलाज चल रहा है। गंभीर हालत को देखते हुए 9 से 10 मरीजों को सिविल अस्पताल यमुनानगर रेफर किया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

गांव में फैले उल्टी दस्त से गांव व क्षेत्र लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

ग्रामीण सुखजिंदर ने बताया कि गांव में बीते दो दिनों से उल्टी दस्त का कहर जारी है। पाइपलाइन लीकेज होने की वजह से गांव के लगभग सभी घरों में उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीज हैं।  सैकड़ो लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। दर्जनों लोग सरकारी व निजी हस्पताल में उपचारित हैं। कुछ लोगों का घर पर इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि गांव में पाइप लाइन लीकेज होने के कारण गंदा पानी घरों में पहुंच रहा है। गंदा पानी पीने की वजह से गांव में बीमारी फैली है। गंदे पानी की वजह से गांव के एक व्यक्ति 65 वर्षीय जरनैल सिंह पुत्र जोगिंदर की मौत हो चुकी है हालांकि इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया। गांव के मैहर कौर, हरभजन सिंह, गुरजीत कौर, सलीम, सोहिल, भूरा  हुसनदीन,परवीन समेत सैकड़ो लोग उल्टी दस्त से पीड़ित हैं श। जिनका अलग-अलग जगह पर उपचार चल रहा है।
इस बारे में प्रताप नगर के एसएमओ डॉक्टर जितेंद्र ने बताया कि बीती रात उनको सूचना मिली कि गांव मुकरामपुर में दर्जनों लोग उल्टी दस्त से पीड़ित हैं। जिस पर उन्होंने अपनी टीम को भेज कर गांव के सभी 86 घरों के मरीजों के सैंपल लिए व उनको दवाइयां दी। गंभीर हालत के चलते 9 मरीजों को सिविल हॉस्पिटल यमुनानगर रेफर किया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। उनकी टीम कल से गांव में ही मौजूद है। अगले दो दिनों तक गांव यह टीम। गांव में ही मौजूद रहेगी और हर घर से सैंपल लेंगी और लोगों को दवाइयां देगी।