(Yamunanagar News) यमुनानगर। हिंदू संघर्ष समिति हरियाणा के सदस्यों ने खाद्य पदार्थों वाली दुकानों पर असल मालिकों का नाम व जीएसटी लाइसेंस सहित जानकारी स्पष्ट रूप से अंकित करने की मांग को लेकर भाजपा के सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा को उनके कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा।

खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत लिखना है अनिवार्य : अमित शर्मा

सोमवार को इस मौके पर हिंदू संघर्ष समिति हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष अमित शर्मा ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि श्रावण मास एवं कावड़ यात्रा के मद्देनजर कावड़ यात्रा की पवित्रता व सामाजिक सौहार्द के चलते खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के स्पष्ट प्रावधान के अनुरूप सभी प्रतिष्ठानों, दुकानों पर उनके असल मालिकों का नाम व जीएसटी पंजीकरण लाइसेंस का नंबर लिखा होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी यह मांग है कि जिला यमुनानगर के साथ-साथ प्रदेश स्तर पर भी इस कानून को लागू कराया जाए।  इस मौके पर हिंदू संघर्ष समिति के उदयवीर शास्त्री, बांके अरोडा, शुभम राणा, शिवकुमार पाल, रविंद्र सैनी सहित  बड़ी संख्या में सदस्य शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने पर मिलेगी 15 प्रतिशत की छूट, ब्याज होगा पूरा माफ : आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Gurugram News : मालिबू कालोनी में सरकार से कालोनी में मंदिर निर्माण के लिए धार्मिक स्थल का आवंटन करने की मांग

 यह भी पढ़ें:  Yamunanagar News : कृषि मंत्री कंवर पाल ने जगाधरी में 52 लाख के विकास कार्यों का किया शुभारंभ