(Yamunanagar News) बिलासपुर। भाषण और विवेचना भी एक कला है। हिन्दी में अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास को मजबूत करने के लिए गणपति कॉन्वेंट स्कूल में हिन्दी कहानी प्रतियोगिता और हिन्दी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीसरी से पाँचवीं तक के विद्यार्थियों ने कहानी प्रतियोगिता तथा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने हिन्दी भाषण में अपना हुनर दिखाया।

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषय पर बोलकर अपनी योग्यता दिखाई। उन्होंने प्रसिद्ध हस्तियों का उदाहरण देकर उनकी योग्यता और सहनशक्ति के बारे में विद्यार्थियों का परिचित करवाया। प्रधानाचार्या रजनी भारती जी ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की तथा आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया ।

उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने सर्वांगिण विकास के लिए इन गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते रहना चाहिए। निर्णायक मंडल के सदस्यों ने वक्ताओं को सामग्री, प्रस्तुति, उच्चारण और सटीकता के आधार पर परखा। परिणाम इस प्रकार रहे :- हिन्दी कहानी प्रतियोगिता में तीसरी कक्षा की अन्वेषा प्रथम, हरसिमर द्वितीय तथा हितेन ने तीसरा स्थान हासिल किया। कक्षा चौथी की अनवी प्रथम, अक्श द्वितीय, नव्या तृतीय रही।

पांचवी कक्षा में दृष्टि प्रथम, दृषी द्वितीय तथा परांजल तीसरे स्थान पर रहीं। हिन्दी भाषण प्रतियोगिता में छठी कक्षा की मनस्वी प्रथम, हार्दिका द्वितीय तथा निमरत ने तृतीय स्थान हासिल किया। साँतवी कक्षा में आर्वी प्रथम परनीत द्वितीय, चाहत तृतीय स्थान पर रही । आंठवीं कक्षा में पलक प्रथम, रुद्र द्वितीय तथा जीविका ने तीसरा स्थान हासिल किया। नौंवी कक्षा में सुखमनप्रीत प्रथम, मानवी ने द्वितीय, शगुन ने तृतीय स्थान हासिल किया । दसवीं कक्षा में अक्षरा ने पहला, कृति ने दूसरा ,आर्या ने तीसरा स्थान हासिल किया। सभी विजेताओं को ट्रॉफी तथा प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें: Jind News : डाहौला में दरगाह पट्टी कालोनी के लोगों को सात महीने से पीने के पानी के लाले, लोगों ने जताया रोष