(Yamunanagar News) यमुनानगर। इंसाफ मंच के अध्यक्ष भीम सिंह राठी के कासांपुर कार्यालय में स्वास्थ्य हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से इंसान मंच के अध्यक्ष भीम सिंह राठी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने रिबन काटकर कैंप का शुभारंभ किया। इस दौरान एमएम हॉस्पिटल मुलाना से आए डॉक्टरों की टीम ने कैंप में आए मरीजों की जांच की। कैंप की समाप्ति पर डॉक्टरो की टीम को सम्मानित किया गया।
ऐसे हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन होते रहना चाहिए
इंसाफ मंच के अध्यक्ष भीम सिंह राठी ने कहा कि वह एसी व बीसी वर्ग की आवाज को उठाने का काम करते है। इसलिए वह हर जिले में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रहे हैं किसी को देखते हुए स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया जिसमें आए करीब 400 मरीजों की जांच की गई। उन्होंने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य चेकअप कैंप का आयोजन हर समाज की संस्था को करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हमारे स्वास्थ्य सेवा बिल्कुल भी ठीक नहीं है अस्पतालों में लोगों की लाइन लगी हुई है लेकिन उन्हें इलाज नहीं मिल रहा। इसलिए लोगों को राहत देने के लिए इस कैंप का आयोजन किया गया है इस कैंप में कांसापुर बैंक कॉलोनी शिवपुरी ए शिवपुरी बी, ससौली सहित दर्जनों कॉलोनी के लोग चेकअप करवाने पहुंचे। इस दौरान हेल्थ चेकअप कैंप में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजुंम ने महिलाओं को जागरुक भी किया और कहा कि यदि कोई महिला को गुप्त रोग है तो उसे छुपाना नहीं चाहिए बल्कि डॉक्टर पर जाकर उसका इलाज करवाना चाहिए इसके अलावा उन्हें सर्वाइकल कैंसर के लिए भी जागरूक किया। कैंप में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंगद डॉ दिव्यांशु आंख रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कीर्ति डॉक्टर आशीष आदि भी मौजूद थे जिन्होंने मरीजों की जांच की। वहीं डॉक्टरों की टीम ने इंसाफ मंच की सहाना की है कि उन्होंने जनता के बारे में कुछ सोचा और इस प्रकार के हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया ऐसे आयोजन समाज में होते रहने चाहिए या हम सब का कर्तव्य है। मरीजों की हेल्थ की जांच करने के बाद उन्हें दवाइयां भी निशुल्क वितरित की गई वहीं लोगों की आंखों की जांच भी की गई। मौके पर नंदलाल जोगी सुमित वालिया कर्मवीर महावीर जोगी एहसान पोसवाल यश अनुज ललिता मौजूद थे।