Yamunanagar News : स्वास्थ्य जाँच शिविर का हुआ आयोजन

0
73
स्वास्थ्य जाँच शिविर का हुआ आयोजन
स्वास्थ्य जाँच शिविर का हुआ आयोजन

(Yamunanagar News) यमुनानगर। साहिबजादा अजीत सिंह सेवादल और सिख रूल फेडरेशन की ओर से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जगाधरी वर्कशॉप में आंखों, दांतों और ह्रदय रोग का निशुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें गुरु नानक खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभी बच्चों और जनसामान्य की जांच की गई।

मानव सेवा सभी का कर्तत्व : बलविंदर सिंह

जांच शिविर के दौरान डॉ कनिका द्वारा स्कूली बच्चों को सही तरीके से दांतों की सफाई और रखरखाव की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि अक्सर गलत तरीके से दांतों को ब्रश करने से उनके कैल्शियम में कमी आ जाती है और समस्या आने लगती है सही प्रकार के ब्रश और पेस्ट का इस्तेमाल करने से दांतों में मजबूती बनी रहती है। वही आंखों के डॉक्टर अजय राय ने बताया कि आंखों को समय-समय पर चेक करवाना चाहिए। आंखों को धूल मिट्टी इंफेक्शन से बचा कर रखना चाहिए। मौके पर मरीज की नजर की जांच की गई और उन्हें चश्मे का नंबर भी दिया गया।

साहिबजादा अजित सिंह सेवा दल के अध्यक्ष बाबा बलविंदर सिंह ने बताया की शिविर का आयोजन हर साल किया जाता है। जिसमे मरीजों की जांच होती है और उन्हें दवाएं चश्मे दिए जाते है। साहिबजादा अजित सिंह सेवा दल हर वर्ष कीर्तन दरबार और लंगर का आयोजन भी किया जाता है। रविवार पंथ के प्रसिद्ध रागी कीर्तनी और कथावाचक संगत को गुरबाणी के साथ जोड़ेंगे। दल की और से समाज में अन्य प्रकार के मानव कार्य भी किए जा रहे हैं। जिसमे रक्तदानऔर स्वास्थ्य जांच शिविर मुख्य रूप से लगाए जाते हैं। सिखरूल फेडरेशन और साहिबजादा अजीत सिंह सेवादल का लक्ष्य है कि समाज सेवा के प्रति लोग जागरुक हो और एक दूसरे की मदद करते हुए एक सभ्य समाज का निर्माण करें।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE पर भारी डिस्काउंट, देखे फीचर्स

यह भी पढ़ें: Realme C63 5G की कीमत में गिरावट, देखें फीचर्स