Yamunanagar News : रोटरी क्लब रादौर की ओर से शहीद भगत सिंह के 117 वे जन्मदिवस पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

0
118
birthday of Shaheed Bhagat Singh
शहीदे आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि भेंट करते रोटरी क्लब के सदस्य व सफाई कर्मचारी।

(Yamunanagar News) रादौर। अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब रादौर की ओर से शनिवार को शहर की नगरपालिका में शहीद भगत सिंह के 117 वे जन्मदिवस पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान एडवोकेट सुरेशपाल बंचल के नेतृत्व में सदस्यों ने सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर शहीद भगत सिंह के चित्र पर श्रद्वांजलि भेंट की।

नगरपालिका परिसर में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में रोटेरियन डॉ. एससी सैनी ने नगरपालिका के लगभग 30 सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइर्यां भेंट की। इस अवसर पर क्लब के पूर्व प्रधान एडवोकेट सुरेशपाल बंचल ने कहा कि हमारे देश की आजादी अमर शहीदों की देन है। हमें अमर शहीदों के जन्मदिवस में शहीद दिवस मनाने चाहिए और आने वाली पीढिय़ों को उनके जीवन परिचय के बारे में भी बताना चाहिए। शहीद भगत सिंह भारत के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी थे।

चन्द्रशेखर आजाद व पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इन्होंने देश की आज़ादी के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुक़ाबला किया। पहले लाहौर में साण्डर्स की हत्या और उसके बाद दिल्ली की केन्द्रीय संसद में बम-विस्फोट करके ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध खुले विद्रोह को बुलन्दी प्रदान की। इन्होंने असेम्बली में बम फेंककर भी भागने से मना कर दिया।

जिसके फलस्वरूप इन्हें 23 मार्च 1931 को ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा इनको दो अन्य साथियों, राजगुरु तथा सुखदेव के साथ फांसी पर लटका दिया गया। हमें ऐसे महान शहीदों पर हमेशा गर्व रहेगा। इस अवसर पर प्रधान निर्मल सिंह, पूर्व प्रधान एडवोकेट सुरेशपाल बंचल, सचिव मास्टर देवीदयाल अरोड़ा, डॉ. एससी सैनी, आशु वर्मा, मोहनलाल अरोड़ा, भारत माटिया, सुनील माटिया, सरदार हरजीत सिंह सैनी, प्रताप चोपड़ा, ब्रह्मप्रकाश टंडन, संदीप सैनी, मास्टर गुरचरण सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हम बंटे तो कटे थे, हम बंटे न होते तो भारत देश कभी गुलाम नहीं होता : योगी आदित्यनाथ