Yamunanagar News : स्कूल में मकर संक्रांति के अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन

0
74
स्कूल में मकर संक्रांति के अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन
स्कूल में मकर संक्रांति के अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन

(Yamunanagar News) रादौर। ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल सांगीपुर में मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। वहीं स्कूल स्टाफ द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य रितु सिंगला ने इसका उद्देश्य बताते हुए कहा कि पूरे समाज मे सुख समृद्धि बनी रहे व सभी विकास के पथ पर अग्रसर हो, इसी उद्देश्य के साथ स्कूल परिसर में हवन व सुंदरकांड का पाठ किया गया।

मकर संक्रांति का दिन अत्यंत शुभ माना गया : संजीव अग्रवाल

स्कूल प्रबन्धक समिति की प्रधान रंजना गोयल व महासचिव संजीव अग्रवाल ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मकर संक्रांति का दिन अत्यंत शुभ माना गया है। इसलिए इस दिन पुण्य के कार्य करने से न केवल निज कल्याण होता है, बल्कि आस पास के वातावरण में भी सकारात्मकता का संचार होता है। वहीं कार्य करने की क्षमता में वृद्धि भी होती है। इस अवसर पर हवन व सुंदरकांड के पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का यथा शीघ्र करें निपटान- डीसी कैप्टन मनोज कुमार

यह भी पढ़ें: Best Selling Laptops पर 40% तक की छूट