(Yamunanagar News) साढौरा। हरियाणा प्रदेश अपराधियों की शरण स्थली बन चुका है, क्योंकि प्रदेश में आए दिन अपराधी अपराध की घटनाओं को दिनदहाड़े अंजाम दे रहे हैं। उक्त बात विधायक रेनू बाला ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि नशा और अपराध की सबसे बड़ी वजह बेरोजगारी है, अगर युवाओं को रोजगार देने की दिशा में सरकार ने काम किया होता तो आज प्रदेश में नशा और अपराध नहीं पनपता। रेनू बाला ने कहा कि यही कारण है कि आज बेरोजगारी के साथ साथ अपराध में भी हरियाणा देश में नंबर बन चुका है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनेक गैंग सक्रिय हैं, जो रंगदारी वसूली का काम कर रहे हैं और नही देने पर हत्याएं की जा रही हैं, गोलियां बरसाई जा रही हैं। प्रदेश में इस कदर जंगल राज है कि कानून के रखवाले भी आज सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर सबसे पहले युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश को नशा और अपराध से मुक्त किया जाएगा। रेनू बाला ने कहा कि बेरोजगारी ही सभी समस्याओं की जड़ है। जिसको लेकर भाजपा ने केवल वायदे पर वायदे किए। लेकिन बेरोजगारी को खत्म करने की तरफ कोई काम नहीं किया। भाजपा सरकार झूठी घोषणाएं व झूठे वादे करने की माहिर है। आज प्रदेश में तेजी से नशे का कारोबार और अपराध नासूर बन चुके हैं। अगर सरकार की नियत साफ होती, तो पहले ही अंकुश लगाया जा सकता था पर ऐसा भाजपा सरकार ने नहीं किया। उन्होंने प्रदेश की जनता से आह्वान किया कि आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी का सहयोग व समर्थन करें। जिससे सरकार बनने पर प्रदेश को उन्नति की राह पर अग्रसर किया जा सके।