Yamunanagar News : हरियाणा सरकार की गरीबों को एक ओर सौगात: नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा

0
144
Haryana government's another gift to the poor free dialysis facility

(Yamunanagar News) यमुनानगर। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा के नागरिकों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई सौगात दी है। उन्होंने हरियाणा के नागरिकों के लिए डायलिसिस की सुविधा सभी के लिए नि:शुल्क प्रदान करने का निर्णय लिया है। पहले केवल आयुष्मान कार्ड धारक व बी.पी.एल कार्ड धारकों के लिए डायलिसिस की सुविधा नि:शुल्क थी तथा नीजी अस्पतालों में डायलिसिस बहुत महंगा होता है, परन्तु अब सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी के लिए डायलिसिस की सुविधा नि:शुल्क होगी।

उप-सिविल सर्जन डॉ. दिव्या मंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सभी के लिए डायलिसिस की सुविधा नि:शुल्क करना गरीब व मध्यम वर्ग के लिए किसी उपहार से कम नहीं है। क्योंकि किडनी की बिमारियों व गुर्दे खराब होने की स्थिति में मरीज को महिने में एक बार से लेकर कई बार डायलिसिस कराना पड़ता है तथा इसका खर्च अत्यधिक होता है, जिसका वहन हर कोई नहीं कर सकता।

उन्होंने बताया कि जिला यमुनानगर में सिविल अस्पताल जगाधरी में डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जा रही है, जो कि पी.पी.पी. मॉड के तहत सरकार व नीजी संस्थान द्वारा चलाई जा रही है। अत: यहां पहले नीजी क्षेत्र से कम दरों पर डायलिसिस किया जा रहा था परन्तु वह भी कई मरीजों के लिए व्यय करना कठिन था, परन्तु अब सभी के लिए मुफ्त होने से उन मरीजों को राहत मिलेगी।

सिविल अस्पताल जगाधरी के चिकित्सा अधिक्षक डॉ. अनुज मंगला ने बताया कि सिविल अस्पताल जगाधरी में पहले से डायलिसिस केन्द्र स्थापित है, जहां माह में लगभग 700 मरीजों को डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जा रही है। प्रतिदिन 10 से 15 मरीज सेवा का लाभ ले रहे हैं तथा कई मरीजों का प्रति माह 20 से 25 हजार तक का खर्चा डायलिसिस पर आता है, जो सामान्यत: गरीब व मध्यमवर्ग के लिए अत्यधिक है।

हरियाणा सरकार द्वारा सभी के लिए डॉयलिसिस की सुविधा नि:शुल्क किए जाने से सभी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि बहुत से मरीजों को डायलिसिस की आवश्यकता होती है परन्तु इसका खर्च वहन न कर पाने के कारण वे डायलिसिस नहीं कराते तथा पूर्ण उपचार न होने के कारण उनकी मृत्यु तक हो जाती है, जो कि दुखद बात थी। इसी कारण सरकार द्वारा सभी के लिए सेवा नि:शुल्क की गई है ताकि पैसों के अभाव के चलते किसी व्यक्ति के उपचार में कमी न आए तथा उपचार के अभाव में किसी की मृत्यु न हो।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : ब्रह्मा कॉलोनी स्थित वात्सल्य वाटिका में मासिक यज्ञ आयोजित