(Yamunanagar News) यमुनानगर। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की बिलासपुर सबडिवीजन में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने हरियाणा सरकार द्वारा रोजगार सुरक्षा देने के बिल को सदन में पास किया। इस मौके पर यमुनानगर से विद्युत कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष आशीष धीमान को बुलाकर लड्डू बाटकर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया और हरियाणा सरकार द्वारा लिए गए अच्छे फैसले का स्वागत किया। इस दौरान आशीष धीमान ने कहा हरियाणा सरकार को बार-बार कर्मचारी रोजगार सुरक्षा की मांग कर रहे थे।
सदन के पटल पर यह बिल पास ऐतिहासिक दिन
आज वह ऐतिहासिक दिन आ गया है। सदन के पटल पर यह बिल पास हो गया है अब कर्मचारियों के हित में बहुत अच्छा कार्य हुआ इसके चलते उन्होंने कहा कि कल सदन की कार्रवाई देखने को मिली जिसमें यह देखा गया जब रोजगार सुरक्षा पर बात हो रही थी तो विपक्ष में बैठे कांग्रेस के विधायक इसका पुरजोर विरोध कर रहे थे उनकी सरकार में भी 10 साल कर्मचारी कच्चे रहे लेकिन उनके लिए एक पॉलिसी बनाई थी 50000 कर्मचारियों में से 4500 कर्मचारी ही पक्के हो पाए थे लेकिन बाद में हाई कोर्ट से पॉलिसी चैलेंज हो गई उसके बाद सुप्रीम कोर्ट में आज तक डिसीजन नहीं आया। आज तक वह कर्मचारी बेसिक पे ले रहे हैं जिससे रेगुलर होने के बाद उनको कठिनाइयों का सामना करना पड़ा आज सरकार ने अहम फैसला लिया कर्मचारियों को रोजगार सुरक्षा दी।
इस फैसले का विपक्ष को स्वागत करना चाहिए। आज जिले के सभी कर्मचारी इस मौके पर लड्डू बाटकर खुशी मना रहे हैं। इस मौके पर जिला सचिव रजत चौधरी, जिला कार्यालय सचिव प्रशांत संगठन करता सितार अली, बिलासपुर यूनिट के प्रधान रहमान खान, सचिव राजेश सैनी, रविकांत विवेक शर्मा, कुलभूषण राणा विजय कुमार, प्रवीण कुमार, राहुल अंकित, सुरेश सचिन आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डीसी ने महेंद्रगढ़ में सुनी 45 शिकायतें