Yamunanagar News : हरियाणा सरकार द्वारा श्रद्घालुओं को नि:शुल्क तीर्थ यात्रा : कृषि मंत्री कंवरपाल

0
152
Haryana government provides free pilgrimage to devotees- Agriculture Minister Kanwar Pal
(Yamunanagar News) यमुनानगर। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवरपाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत यमुनानगर जिला से अयोध्या धाम के लिए एसी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बस में 26 तीर्थ यात्री सवार थे, जो अयोध्या जाएंगे और श्री राम मंदिर के दर्शन करेंगे।
कृषि मंत्री ने कहा कि श्री राम के दर्शनों के लिए यमुनानगर से जत्था रवाना किया है। एक लम्बे समय बाद अयोध्या में भगवान श्री राम का दिव्य और भव्य मंदिर बना है जो हमारे लिए सौभाग्य की बात है। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के जरिए प्रदेश के श्रद्धालु नि:शुल्क देश के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों के दर्शन करेंगे। इसके लिए प्रदेशभर  के विभिन्न जिलों से अब तक दर्जनों एसी वोल्वो बसे सरकार की तरफ से रवाना की जा चुकी है और सैकड़ों यात्री अयोध्या सहित अन्य तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर चुके है। इस अनोखी योजना से श्रद्धालुओं की आस्था को भी सम्मान मिल रहा है।

रामलला के दर्शन के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर किया मंत्री ने रवाना, जिले से तीर्थ यात्रा में 26 श्रद्धालु हुए शामिल

इस अवसर पर मंत्री ने अयोध्या धाम जा रहे श्रद्धालुओं से बातचीत की और उन्हें शुभकामनाएं दी। श्रद्घालुओं  ने मंत्री से कहा कि यह सरकार की एक बहुत बड़ी सोच है कि जो व्यक्ति तीर्थ स्थानों पर आर्थिक अभाव से नहीं जा सकता इसके लिए सरकार ने प्रबंध किया है। यह एक बहुत बड़ी सरकार की पहल है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा व जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी डॉ. सुनील बसताड़ा ने मुख्यातिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस मौके पर एआईपीआरओ मनोज पांडेय सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिम खाना कल्ब के प्रांगण से दिखाई हरी झंडी

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवर पाल जिम खाना कल्ब के प्रांगण से सूचना, जन सम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से चलाई जा रही मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत एसी वोल्वो बस को हरी झंडी देने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी आए दिन गरीब व्यक्तियों के उत्थान के लिए योजनाओं को मूल रूप दे रहे है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना भी गरीब व जरूरतमंद के लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है। उन्होंने कहा कि इन यात्रियों को एक किट भी दी गई है जिसमें पवित्र ग्रंथ रामचरित मानस, पीने के लिए पानी, कॉपी, पैन उपलब्ध करवाया गया है और सरकार द्वारा इनके ठहरने, खाने-पीने की व्यवस्था की गई है।
निरंतर भेजे जा रहे श्रद्धालु बता दें कि हरियाणा सरकार ने श्रद्धालुओं को नि:शुल्क तीर्थ यात्रा करवाने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाई जा रही है। योजना का लाभ लेने के लिए आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और परिवार की आय 1 लाख 80 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऐसे श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। अभी तक अनेक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा चुके हैं।