(Yamunanagar News) बिलासपुर। हरियाणा गो सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग यमुनानगर पहुंचकर जिले में गौशालाओं की स्थिति व गोशाला में मौजूद गोवंश बारे जानकारी ली। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गौसेवा आयोग के चेयरमैन ने कहा हरियाणा में 683 गोशाला रजिस्टर्ड है और सभी में हरियाणा सरकार की और से ग्रांट दी जाती है और इन गौशालाओं में सुचारू रूप से गोशवंशो के लिए कार्य किए जा रहे है या नहीं। इनकी जांच हेतु निरीक्षण समय-समय किये जाते है। उन्होंने कहा यमुनानगर जिले में 5 गोशाला है, वही के गोवंश के लिए बच्चे के लिए 10 रुपये ,20 रुपये गाय के लिए 25 रुपये नंदी के लिए दिए जाते है।
जिले में गौशालाओं की स्थिति व गोशाला में मौजूद गोवंश की जानकारी ली
मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सैनी ने एक अगस्त से 31 दिसंबर तक की ग्रांट गौशालाओं में भेजी जा चुकी है। वही यमुनानगर रक्षक विहार स्थित गोशाला में 23 लाख 35 हजार रुपये गोशाला को ग्रांट के रूप में दिए जा चुके है। वहीं जिले की 2 अन्य गौशालाओं को 7-7 लाख रुपये की ग्रांट भी दी जा चुकी है।
उन्होंने कहा कांग्रेस राज में 200 के लगभग गोशाला थी। वहीं वर्तमान सरकार ने इसकी संख्या बढ़ा के 683 कर दी है। जिनमें चार लाख से अधिक गोवंश है, वही कांग्रेस हुड्डा राज में पांच लाख रुपये गोवंश के लिए दिया गया था। वहीं वर्तमान बीजेपी नायब सरकार ने इसे बढ़ाकर 595 करोड़ का बजट गौशालाओं के लिए पास किया है।
चेयरमैन ने कहा यमुनानगर जिले में हरियाणा की सबसे कम गोशाला है व सबसे कम गोवंश गोशाला में है व हरियाणा में हरियाली अनुरूप क्षेत्र भी बड़ा है व इन सब चीजों को देखते हुए एक भी गोवंश सड़क पर नहीं होना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा गोशाला का बिजली बिल जहां दो रुपये यूनिट किया गया है। रजिस्ट्री खर्च जीरो कर दिया गया है। प्रोपर्टी टेक्स नहीं लगेगा , सीएलयू की जरूरत नहीं है ,गोशाला सोलर प्लांट लगाने के लिए 90 प्रतिशत खर्च हरियाणा नायब सरकार देगी। 330 गौशालाओं में सोलर प्लांट लग चुका है।
बाकी के लिए योजना तैयार है जिस पर कार्य किए जा रहे है। इसके साथ साथ गोवंश की नस्ल सुधार से लेकर उत्पाद पर भी ध्यान दिया जा रहा है। गोबर से पेंट व डीएपी जैसे उत्पाद बनते है व हिसार में इसके लिए कारखाना भी लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro पर Amazon की सेल में बड़ी बचत, देखें ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स