Yamunanagar News : बाबा बंदा सिंह बहादुर के जन्मोत्सव पर हुआ गुरमत समागम का आयोजन

0
122
Gurmat Samagam organized on the birth anniversary of Baba Banda Singh Bahadur
गुरबाणी का बखान करते कथावाचक

(Yamunanagar News) साढौरा। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, हरियाणा सिक्ख मिशन एवं इलाके की संगत के सहयोग से कच्चा किला में स्थित डयोढ़ी साहिब गुरुद्वारा में आयोजित बाबा बन्दा सिंह बहादुर का जन्मोत्सव बड़ी श्रद्धा, भावना एवं उत्साह से मनाया गया। 25 अक्टूबर को रखे श्री अखंड पाठ का समापन के उपरांत गुरुद्वारा साहिब में दीवान सजाए गए।

इस मौके श्री दरबार साहिब अमृतसर से हजूरी रागी भाई आज्ञाकार सिंह का जत्था, कथावाचक भाई मानवीत सिंह, कविशर जत्था भाई जोरावर सिंह और डाढी जत्था भाई रघुबीर सिंह खालसा ने गुरबाणी गायन किया और बाबा बन्दा सिंह बहादुर के जीवन पर प्रकाश डाला। गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान इंद्रजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि बाबा बन्दा सिंह बहादुर का नाम इतिहास में बड़े आदर से लिया जाता है।

बाबा बन्दा सिंह बहादुर महान सेना नायक, कुशल प्रशासक, गरीबों के मसीहा होने के अलावा जनता की आवाज बनकर जुल्म का अंत करने वाले महान योद्धा थे। इन्होंने बाबा नानक की हलीमी राज वाली सोच को हकीकी रूप में सार्थक सिद्ध किया। सढौरा से लगभग 18 किमी. दूर लोहगढ़ को खालसा राजधानी बनाया और यहीं से गुरु साहिब के नाम से ही मोहर व सिक्का जारी किया। गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार इंद्रजीत सिंह ढिल्लो व प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने बाहर से आए प्रचारकों व विशिष्ट लोगों को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर गुरु का अटूट लंगर भी बांटा गया।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री विष्णु भगवान मंदिर में 2 नवंबर को बनेगा अन्नकूट का प्रसाद