Yamunanagar news : ऊंची कूद प्रतियोगिता में होली मिशन स्कूल का गुरकीरत प्रथम रहा

0
274
Gurkirat of Holy Mission School stood first in the high jump competition
कोच विकास के साथ विजेता खिलाड़ी
(Yamunanagar news) साढौरा। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अंडर-14 ऊंची कूद में कस्बे के होली मिशन स्कूल के गुरकीरत ने प्रथम स्थान हासिल किया। कोच विकास ने बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में केबिन ने 6 सौ मीटर दौड़ में दूसरा व लम्बी कूद में हरलीन कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिंसीपल राजीव शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए खिलाडिय़ों के अलावा कोच विकास को बधाई दी।