(Yamunanagar News) जगाधरी। सेंट लारेंस स्मार्ट कान्वेंट स्कूल शाहपुर-बिलासपुर में मार्च से जून तक के 130 विद्यार्थियों व शिक्षकों का जन्मदिन तथा शादी की वर्षगाठ को विद्यालय प्रांगण में संयुक्त रूप से मनाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिये स्कूल में इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन “उत्सव” शीर्षक से किया गया। सर्वप्रथम चेयरपर्सन डा रजनी सहगल, विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने सभी छात्रों व् शिक्षकों के साथ मिलकर केक काटा और अपने हाथ से सभी को केक खिलाया और साथ ही उन्हें बधाई दी। सभी विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों का आशीर्वाद भी लिया। तत्पश्चात उन्होंने अपने सहपाठियो को जन्मदिन की बधाइयां दी और इस रोचक उत्सव कार्यक्रम का आनंद लिया। इस दौरान स्कूल की कोर टीम ने मैनेजमेंट को भी उनकी शादी की सालगिरह की बधाई दी व पुष्प गुच्छ भैंट किया ।
विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने अपने सन्देश में कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों में बिना किसी भेदभाव के एक ही रंग में रंगना सिखाकर आपसी प्रेम की नींव डालना है, क्योंकि विद्यालय ही ऐसा माध्यम है जिसमें हम बच्चों के अंदर एकता, समानता, चारित्रिक गुणों व प्रेम के गुणों को निहित कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा के उनकी हर राह आसान हो, उन्हें हर राह पर खुशियां मिले , उनका हर दिन खूबसूरत हो ऐसा ही उनका जीवन हो ।
चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने कहा कि बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इससे उनमे नयी ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने बच्चो को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। राखी बांगा ने मंच का सञ्चालन करते हुए सभी विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों व् शिक्षकों द्वारा डांस व् कविता आदि की प्रस्तुतियां भी दी गयी। स्कूल में जन्मदिन मनाये जाने से विद्यार्थी ख़ुशी के कारण फुले नहीं समां रहे थे। शिक्षकों ने प्रबंधन समिति का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चो के भीतर भाईचारा बढ़ेगा। इस अवसर पर विक्रांत गुलाटी , मीना रोहिल्ला, शैली चौहान, ममता बत्रा, राखी बांगा, दीपक शर्मा, सभी समन्वयक व सभी स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Jind News : लाठी तथा डंडो से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या, तीन लोग घायल
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जरूरतमंद बच्चों को स्कूली सामान मिला तो लौटी मुस्कान : पारूल खन्ना
यह भी पढ़ें: Bhiwani News : भिवानी के बस यार्ड में सफाई के दौरान कर्मचारी को हथियारों से भरा बैग मिला