(Yamunanagar News) साढौरा। गांव महमदपुर वासी बीए पास युवक गुलशन कुमार ने अपने प्रण को पूरा करने के लिए जिला अम्बाला के गांव नखड़ौली की 12वीं पास युवती रंजना के साथ रचाए विवाह में दहेज में केवल एक रुपया और नारियल लेकर एक मिसाल कायम की है। गुलशन कुमार गुज्जर परिवार से सम्बंध रखता है। दरअसल फिलहाल खेती करने वाला गुलशन कुमार शुरु से ही लड़कियों को उच्च शिक्षा देने का हिमायती रहे होने के अलावा दहेज, भू्रण हत्या तथा नशे जैसी बुराईयों का विरोधी रहा है।
जब उसके रिश्ते की बात नखड़ौली के किसान कृष्ण लाल की बेटी रंजना के साथ चली तो उसने पहले ही दहेज न लेने की बात स्पष्ट कर दी। गुलशन ने कहा कि एक सांस्कारिक युवती से उसका विवाह होना ही उसके लिए सबसे बड़ा दहेज होगा। गुलशन की इस बात से आइटीबीपी पुलिस में तैनात उसके पिता जसपाल सिंह भी राजी थे। भावी दामाद की दृढ़ इच्छा को भांपते हुए किसान कृष्ण लाल भी बगैर दहेज शादी के लिए राजी हो गए। गांव नखड़ौली में ही सादगी से गुलशन व रंजना का विवाह संपन्न हुआ। जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका ने गुलशन द्वारा बगैर दान दहेज शादी रचाना समाज के लिए गर्व की बात होने के अलावा एक मिसाल बन गई है। इस मौके पर शाम लाल सरपंच, संदीप गुज्जर सरपंच उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डीसी ने किया कार्यालयों का निरीक्षण
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…