Yamunanagar News : ग्रेजुएट युवक ने दहेज में केवल एक रुपया और नारियल ले सादगी से विवाह रचाया

0
119
-Graduate youth got married simply by taking one rupee and a coconut as dowry
बगैर दहेज शादी रचाने पर गुलशन व रंजना को आर्शिवाद देते हुए

(Yamunanagar News) साढौरा। गांव महमदपुर वासी बीए पास युवक गुलशन कुमार ने अपने प्रण को पूरा करने के लिए जिला अम्बाला के गांव नखड़ौली की 12वीं पास युवती रंजना के साथ रचाए विवाह में दहेज में केवल एक रुपया और नारियल लेकर एक मिसाल कायम की है। गुलशन कुमार गुज्जर परिवार से सम्बंध रखता है। दरअसल फिलहाल खेती करने वाला गुलशन कुमार शुरु से ही लड़कियों को उच्च शिक्षा देने का हिमायती रहे होने के अलावा दहेज, भू्रण हत्या तथा नशे जैसी बुराईयों का विरोधी रहा है।

जब उसके रिश्ते की बात नखड़ौली के किसान कृष्ण लाल की बेटी रंजना के साथ चली तो उसने पहले ही दहेज न लेने की बात स्पष्ट कर दी। गुलशन ने कहा कि एक सांस्कारिक युवती से उसका विवाह होना ही उसके लिए सबसे बड़ा दहेज होगा। गुलशन की इस बात से आइटीबीपी पुलिस में तैनात उसके पिता जसपाल सिंह भी राजी थे। भावी दामाद की दृढ़ इच्छा को भांपते हुए किसान कृष्ण लाल भी बगैर दहेज शादी के लिए राजी हो गए। गांव नखड़ौली में ही सादगी से गुलशन व रंजना का विवाह संपन्न हुआ। जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका ने गुलशन द्वारा बगैर दान दहेज शादी रचाना समाज के लिए गर्व की बात होने के अलावा एक मिसाल बन गई है। इस मौके पर शाम लाल सरपंच, संदीप गुज्जर सरपंच उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : सांसद नवीन जिन्दल ने कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के लोगों को मोबाइल मेडिकल युनिट की सुविधा चलाई

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डीसी ने किया कार्यालयों का निरीक्षण