(Yamunanagar News) जगाधरी। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने जिला यमुनानगर का दौरा किया। पहले वह रादौर क्षेत्र में उसके बाद शाम को प्रतापनगर ब्लॉक के बहादुरपुर गांव में जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर की अध्यक्षता में एक किसान महापंचायत की। पंचायत में जयकरण गुर्जर बहादुरपुर को प्रताप नगर ब्लॉक का अध्यक्ष नियुक्त किया और 11 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। बहादुरपुर गांव में पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष रतनमान व जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। रतनमान ने कहा कि किसान विरोधी ताकतो का तत्काल मुकाबला करना होगा और अपनी जमीन को बचाने के लिए हमें संगठित होकर लंबी लड़ाई लडनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है अपने संगठन में ईमानदारी से काम करें, आपका संगठन पूरे देश में है और आराजनीतिक है उन्होंने कहा कि पूरे देश में राकेश टिकैत के निर्देशानुसार संगठन का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल से सटे क्षेत्र से आज संगठन की शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा कि यहां के किसान डरे हुए है किसानों को डरने की जरूरत नहीं है अगर किसी किसान के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज होते हैं या किसान को डराया धमकाया जाएगा तो भारतीय किसान यूनियन की टीम डायल 112 से पहले पहुंच जाएगी।

सरकार की दमनकारी नीतियों का डटकर विरोध करें किसान : रतनमान

उन्होंने कहा कि सरकार की हर दमनकारी नीति का किसान डटकर विरोध करें। उन्होंने प्रताप नगर ब्लॉक की पूरी टीम को बधाई दी और आश्वासन दिया कि जब भी कहीं भी किसी भी मोर्चे पर हमारी जरूरत पड़ेगी तो जिला ओर प्रदेश के नेता आपके बीच में हर समय मौजूद रहेंगे। रतनमान ने कहा कि जल्द ही प्रतापनगर में एक बड़ी किसान महापंचायत होगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में किसान जैसे अपने खेत में हल चला कर खेत को पलटी मारते हैं। ऐसे ही विधानसभा चुनाव में अपनी वोट की ताकत से इस गूंगी बहरी किसान विरोधी सरकार की भी पलटी मारे। जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कहा कि पुजींपतियों का सहारा लेकर सरकार किसानों को बर्बाद करना चाहती है उन्होंने कहा कि वह ट्रैक्टर भी यही है और 20 लाख किसान भी यही है।
आंदोलन के लिए सभी किसान तैयार है। सुभाष गुर्जर ने कहा कि यमुनानगर जिला में संगठन की एक बहुत मजबूत और बहादुर टीम है जो किसानों के मान सम्मान के लिए हर वक्त तैयार रहती है। इस मौके पर स.बलदेव सिंह मंडल अध्यक्ष, सुभाष शर्मा सबीलपुर, संदीप संखेड़ा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विनोद गुर्जर तेलीपुरा प्रदेश उपाध्यक्ष, दिलबाग ताहरपुर, सुभाष हरतोल बिलासपुर, राहुल संधाए जिला युवा अध्यक्ष, सुखदेव सलेमपुर प्रधान छछरौली, चमन गुर्जर,  महेंद्र चमरौडी, जगतार रानीपुर, एडवोकेट साहिबसिंह गुर्जर, गुलाब सिंह कलेसर, मानसिंह मजाफत, रवि जैलदार, कवंरसिह, ओमपाल, भुपसिंह, प्रवीण सरपंच बहादुरपुर, जसबीर अजीजपुर, नायब सलेमपुर, स.परमजीत सिंह, हरकीत सिंह, कर्मवीर मान, महेंद्र बलाचोर, राजबीर अहडवाला आदि सैकड़ो किसान मौजूद थे।