(Yamunanagar News) साढौरा। सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ग्रामीण चौकीदारों की भलाई के लिए प्रयासरत है। चौकीदारों का वेतन सात हजार रुपये से बढ़ाकर 11 हजार रुपये करने के अलावा चौकीदारों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जल्दी शुरू की जाएगी।

जिला परिषद के चेयरमैन रमेश चंद ठसका ने ग्रामीण चौकीदारों को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण चौकीदारों को उनके पहचान पत्र भी सौंपे। उन्होंने कहा कि पहचान पत्र मिलने से ग्रामीण चौकीदारों को काम करने के दौरान कई सुविधाएं मिलेंगी। ग्रामीण चौकीदारों ने चेयरमैन रमेश ठसका का आभार प्रकट करते हुए उन्हें अपनी मांगों संबंधी ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान बीडीपीओ कार्तिक चौहान व जिला परिषद सदस्य परमजीत सिंह भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M06 5G 10,000 से कम में 50 मेगापिक्सल वाला सैमसंग का धसू स्मार्टफोन