(Yamunanagar News) साढौरा। सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रत्येक वर्ग विशेषकर गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं लागू की जा रही है जिनसे उन्हें सीधा लाभ मिल रहा है। जिला परिषद के चेयरमैन रमेश चंद ठसका ने महमदपुर गांव की एसएसी चौपाल में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में नौकरियों की खरीद-फरोख्त होती थी, जबकि भाजपा सरकार ने बगैर पर्ची व खर्ची के केवल योग्यता के आधार पर नौकरियां दी हैं। इस दौरान उन्होंने जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए इनके समाधान के लिए निर्देश दिए। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने गांव में एससी समाज के लिए दस लाख की लागत से लंगर हॉल बनाने जाने को स्वीकृति प्रदान की। यह लंगर हॉल शिवालिक बोर्ड के तहत बनाया जाएगा। सरपंच श्याम लाल ने इसके लिए जिला परिषद चेयरमैन का आभार प्रकट किया।
यह भी पढ़ें: Vivo V50 की कीमत में गिरावट, और ये बेहतरीन ऑफर