Yamunanagar News : सरकारी विभाग जमा कराएं बकाया संपत्ति कर, नहीं तो होगी विभागीय कार्यवाही

0
71
सरकारी विभाग जमा कराएं बकाया संपत्ति कर, नहीं तो होगी विभागीय कार्यवाही
सरकारी विभाग जमा कराएं बकाया संपत्ति कर, नहीं तो होगी विभागीय कार्यवाही

(Yamunanagar News) जगाधरी। अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने सोमवार को बकाया संपत्ति कर के सरकारी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि पहुंचे। अतिरिक्त निगमायुक्त डा. यादव ने सभी विभागों के अधिकारियों से बातचीत की और जल्द से जल्द बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अ​धिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द अपना बकाया संपत्ति कर जमा कराए, नहीं तो निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

एक लाख से अधिक बकाया संपत्ति कर के सरकारी विभागों के अधिकारियों की अतिरिक्त निगम आयुक्त ने ली बैठक

बता दें कि नगर निगम क्षेत्र में सरकारी विभागों के विभिन्न भवन बने हुए है। जिन पर लगभग 10 करोड़ रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया हैं। कुछ माह पहले नगर निगम द्वारा सरकारी विभागाध्यक्षों को डीओ लेटर जारी कर बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने के निर्देश दिए थे। कुछ विभागों द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स जमा करा दिया गया था। कुछ ने उच्च अधिकारियों से टैक्स जमा कराने के लिए बजट की मांग की। लेकिन कुछ विभागों द्वारा इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके चलते निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने बीते सप्ताह भी सरकारी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें टैक्स जमा कराने के आदेश दिए थे।

सरकारी विभागों पर बकाया है निगम के दस करोड़ रुपये संपत्ति कर

कुछ विभागों द्वारा संपत्ति कर जमा कराया गया, लेकिन अभी भी कई विभागों द्वारा संपत्ति कर जमा नहीं कराया गया। निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर सोमवार को अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने पुलिस विभाग, जिला परिषद, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचायती विभाग एवं पंचायत भवन, सिंचाई विभाग, हरियाणा रोडवेज राज्य परिवहन, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर, मार्केट कमेटी, हरियाणा राज्य भंडारण निगम, हैफेड व अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराए, नहीं तो निगम द्वारा विभाग के भवन को सील कर दिया जाएगा।

निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स निगम की आमदनी का सबसे बड़ा साधन है। जिससे शहर के विकास कार्यों पर खर्च किया जाता है। अफसर नगर निगम की आय बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं। निगम द्वारा कुछ दिन पहले प्रॉपर्टी टैक्स के एक लाख से अधिक के बकाएदारों की प्रॉपर्टी सील की थी। बकाया टैक्स न देने पर अब सरकारी विभागों के भवनों को भी सील किया जाएगा। मौके पर क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया, प्रदीप कुमार व अन्य मौजूद रहे।

विभागों पर बकाया निगम का प्रॉपर्टी टैक्स –

विभाग – बकाया टैक्स

पुलिस विभाग – 532906
जिला परिषद – 9758995
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण – 1319573
पंचायती विभाग एवं पंचायत भवन – 306556
सिंचाई विभाग – 1044491
हरियाणा रोडवेज राज्य परिवहन – 2463776
पीडब्ल्यूडी बीएंडआर – 42986776
मार्केट कमेटी – 24163370
हरियाणा राज्य भंडारण निगम – 63000
हैफेड – 209636

यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro पर Amazon की सेल में बड़ी बचत, देखें ऑफर्स

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स