(Yamunanagar News) साढौरा। गांव सरावां में शुगुन पैलेस के सामने स्थित रेडिमेड की दुकान से रविवार रात को अज्ञात चोर 2 हजार की नकदी सहित सामान चोरी कर ले गए।
दुकान मालिक रिशीापाल ने इस बारे पुलिस को शिकयत की है। रिशीपाल ने बताया कि उसने 6 महिने पहले गांव के नजदीक ही शगुन पैलेस के सामने मां बाला सुंदरी कॉलेक्शन सेंटर के नाम से रेडिमेड की दुकान की थी। इस रेडिमेड की दुकान में जैंटस, लेडिज व बच्चों का रेडिमेड का सारा सामान रखा हुआ है। 21 जुलाई की रात को रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया। अगले दिन जब सुबह दुकान का शट्टर खोलकर दुकान के अंदर प्रवेश किया तो रेडिमेड का सारा सामान बिखरा पड़ा था। प्रारंभिक जांच करने पर पता चला कि अज्ञात चोर छत के रास्ते घुसे और छत पर लगा दरवाजा तोडक़र दुकान के अंदर प्रवेश किया। इन चोरों ने दुकान के गल्ले में रखी 2 हजार की नकदी के अलावा लगभग 2 लाख 50 हजार का जैंटस, लेडिज व बच्चों का रेडिमेड सामान चोरी करके ले गए। इन चोरों ने दुकान में लगे दो सेंसर में से एक सेंसर को भी तोड़ दिया। रिशीपाल ने इस बारे पुलिस को शिकायत देकर चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार की है।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने पर मिलेगी 15 प्रतिशत की छूट, ब्याज होगा पूरा माफ : आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Gurugram News : मालिबू कालोनी में सरकार से कालोनी में मंदिर निर्माण के लिए धार्मिक स्थल का आवंटन करने की मांग

 यह भी पढ़ें:  Yamunanagar News : छात्राओं को पढाई के साथ सिखाई जाएगी जीवन में काम आने वाली स्किल्सः डॉ मीनू जैन