(Yamunanagar News) यमुनानगर। भारतीय किसान यूनियन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत आज गांव तेलीपुरा में भाकियू के हलका जगाधरी अध्यक्ष विनोद गुर्जर के बड़े भाई श्याम सिंह की रस्म पगडी में शामिल हुए।उन्होंने कहा कि आज समाज और संगठन में अच्छे व्यक्ति का अलग ही महत्व है और मरने के बाद भी सदा अमर रहते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे व्यक्ति की भगवान को भी जरूरत होती है उन्होंने कहा कि सभी लोगों ने संगठित होकर समाज में आगे आकर अच्छे कार्य करने चाहिए। उन्होंने युवा पीढ़ी से अपील करते हुए कहा कि नशा आदि को छोड़कर समाज और संगठन के लिए के लिए काम करें। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने कहा कि विनोद तेलीपुरा का परिवार सदा किसान संगठन के साथ रहा है। और आंदोलन में भी इस  परिवार ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और उन्होंने प्रदेश की तरफ से श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि श्याम सिंह जी एक समाज में अच्छे व्यक्ति थे। मौके पर उमर अली खान विधायक बेहट भाकियू के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर, राजनीति से जुड़े उत्तर प्रदेश, हरियाणा,राजस्थान से कई पूर्व विधायक और समाज के सम्मानित लोग शामिल रहे। सभी ने परिवार को अपनी श्रद्धांजलि दी।