(Yamunanagar News) रादौर। ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल सांगीपुर का वार्षिकोत्सव प्रतिबिंब 2024 धूमधाम से स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें कृषि मंत्री के पुत्र नेपाल सिंह राणा ने मुख्य अतिथि, गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर की प्रधानाचार्या डॉ प्रतिमा शर्मा, आरपीडीएवी कॉलेज शाहबाद मारकंडा के उपप्रधानाचार्य डॉ रविंदर कवात्रा व डीएवी गर्ल्स कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मणि वशिष्ठ विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यकम की अध्यक्षता प्रबंधक समिति की प्रधान रंजना गोयल, महासचिव संजीव अग्रवाल व बोर्ड सदस्य सारिका अग्रवाल व शुभांगी अग्रवाल द्वारा की गयी।
स्कूल के एचआर प्रबंधक अमित सिंघल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों व प्रबंधक समिति सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्कूल के एचआर प्रबंधक अमित सिंघल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। प्रधानाचार्या रितु सिंगला ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों का विस्तार से उल्लेख करते हुए स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा शैक्षिक, खेलकूद, कला, शिल्पकला व सांस्कृतिक क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों की उपलब्धियों से अवगत कराया।
मुख्यातिथि, अन्य अतिथिगण व प्रबंधक समिति द्वारा स्कूल के 7 विद्यार्थियों व उनके कराटे कोच संजय कुमार को हाल ही में अमृतसर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में पदक हासिल करने पर सम्मानित किया गया। स्कूल के बच्चों ने जहाँ गणेश वंदना, घर मोरे परदेसिया व राम स्तुति से कार्यक्रम के प्रारंभ में ही एक सकारात्मक माहौल बना दिया। वहीं बाल वाटिका के नन्हे मुन्हे बच्चों व प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों ने स्वागत नृत्य, बूम बूम, तारे आसमां के, हरियाणवी कोरियोग्राफी, पंजाबी कोरियोग्राफी, पापा मेरे पापा, बॉलीवुड डांस व युग्म सालसा नृत्य ने दर्शकों को बच्चों के लिए तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के मध्य में बच्चों की कोई कहे कहता रहे नृत्य, प्रेरक संगीत नृत्य, शिक्षा पद्धति पर आधारित नृत्य नाटिका, महाभारत के द्रोपदी चीरहरण पर आधारित कोरियोग्राफी व विशेष रूप से तैयार वृद्धाश्रम पर आधारित लघु नाटिका ने उपस्थितजन को एक सन्देश देने का कार्य किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में बच्चों द्वारा हनुमान चालीसा कोरियोग्राफी, गिद्दा, जय हो, राजस्थानी नृत्य, महाराष्ट्र की नृत्य शैली लावणी, गुजरात का गरबा व जोशीले युवाओं ने पंजाबी भंगडा के साथ कार्यक्रम का समापन कर दर्शकों को झूमते हुए घर जाने पर मजबूर कर दिया। मुख्य अतिथि नेपाल सिंह राणा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों ने मेहनत के साथ तैयारी करके बहुत सुंदर प्रस्तुति दी।
उन्होंने स्कूल में दी जा रही शिक्षा की प्रशंसा करने के साथ साथ बच्चों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा, संस्कार व विकास एक दूसरे के पूरक हैं, जिसके लिए वर्तमान युग में हर बच्चे के लिए अच्छी शिक्षा प्राप्त करना तो आवश्य है ही और साथ ही अभिभावकों को भी उनके अंदर संस्कार वृद्धि के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि डॉ प्रतिमा शर्मा ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर बच्चे में कुछ न कुछ प्रतिभा छुपी होती है। स्कूल इन कार्यक्रमों के माध्यम से उसे वो प्रतिभा को निखारने के लिए मंच प्रदान करता है तो हर बच्चे का इसमें भाग लेकर अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारना चाहिए व समाज के विकास में योगदान देना चाहिए।
अभिभावक प्रतिनिधि के तौर पर अभिभावक प्रियंका शर्मा ने भी उपस्थितजन को संबोधित कर बच्चों को अच्छे संस्कार देने की प्रेरणा दी। स्कूल की तरफ से अतिथियों व कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर स मानित किया गया। कोर्डिनेटर सुमन शर्मा द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया व राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
यह भी पढ़ें: Motorola G85 5G का 256GB स्टोरेज वाला फोन सिर्फ 17999 रुपये में, अभी खरीदें
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : अवैध निर्माण व कब्जा करने वालों की खैर नहीं, नोटिस देकर विभागीय कार्यवाही करेगा नगर निगम