Yamunanagar News : पर्ल किंडरगार्टन विंग स्कूल में सोमवार को गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया

0
242
Ganesh Utsav was celebrated with great pomp at Pearl Kindergarten Wing School on Monday
शहर के पर्ल किंडरगार्टन विंग स्कूल में आयोजित झांकी में भाग लेते बच्चे।
(Yamunanagar News) रादौर। शहर के पर्ल किंडरगार्टन विंग स्कूल में सोमवार को गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के प्रांगण को भव्य तरीके से सजाया गया। स्कूल के मुख्य द्वार पर रंगोली से गणेश जी का भव्य स्वागत किया गया। सबसे पहले गणेश जी को आदर सहित प्रवेश करवाया गया। उसके उपरांत उनके दिव्य स्वरूप की स्थापना की गई। गणेश जी की आरती व उनकी पूजा के उपरांत बच्चों ने गणपति जी के सम्मुख भव्य नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों की गणपति, शंकर भगवान व माता पार्वती की झांकी के दृश्यों ने सब का मन मोह लिया। इस झांकी में बच्चों ने गणपति जी के गणेश स्वरूप के प्रकटोत्सव को बहुत ही रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया। जिससे बच्चों ने बहुत कुछ सीखा। बच्चों को गणेश जी के जन्म की कथा से बहुत प्रेरणा मिली। प्रिंसिपल स्वाति गोयल ने बच्चों को गणेश जी के उत्सव की पूरी कहानी सुनाई। जिसे बच्चों ने बड़ी  उत्सुकता के साथ सुना व उनके जीवन से प्रेरणा ली। उनकी मातृभक्ति से बच्चों ने प्रेरणा ली। प्रिंसिपल स्वाति गोयल ने बताया कि वह ज्ञान और समृद्धि के भंडार हैं। वे सर्व सिद्धियां देने वाले हैं। इसीलिए उन्हें प्रथम पूज्य माना जाता है। कोई भी पूजा उनके प्रथम पूजन से ही सफल हो सकती है। उन्हें मोदक और लड्डू बहुत प्रिय हैं। उनका वाहन मूषक है। बच्चों ने इस ज्ञान को धारण किया 7 पर्ल किंडरगार्टन विंग स्कूल हमेशा से ही बच्चों को समृद्ध इतिहास के बारे में बताता रहा है और आगे भी बताता रहेगा। जिससे बच्चे अपने इतिहास को जानते हैं और अपने जीवन में उसे धारण करते हैं। इस अवसर पर आशुतोष, नीलम शर्मा, राहुल, जय कुमार, प्रवीण, परमजीत, सुरेंद्र नारिया आदि उपस्थित रहे।