Yamunanagar News : स्टेट कराटे चैंपियनशिप में गाणपति कॉन्वेंट ने जीते छह पदक

0
152
Ganapati Convent won six medals in the State Karate Championship
विजेता खिलाड़ी अपनी प्रिंसिपल के साथ

(Yamunanagar News) साढौरा। अंबाला में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में गणपति कॉन्वेंट स्मार्ट स्कूल के खिलाड़ियों ने छह पदक जीतने की सफलता प्राप्त की है। प्रिंसिपल पूजा त्रिखा ने बताया कि नवदीप सिंह, तनिज, हर्षित व प्रणव ने स्वर्ण पदक जीते हैं। जबकि आरव ने रजत और हरमनप्रीत ने कांस्य पदक जीता है। सभी विजेताओं को कराटे संघ की अध्यक्ष सीमा त्रिखा, महासचिव हेमंत शर्मा तथा हरियाणा ओलंपिक संघ के सदस्य राजकमल ने पदक प्रदान किए। पूजा त्रिखा ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । नवदीप सिंह के पिता मनजीत सिंह वासी सलेमपुर ने कहा कि कराटे आत्मरक्षा में सहायक होने के अलावा आत्मविश्वास व मानसिक विकास में भी सहायक है।