(Yamunanagar News) रादौर। ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल सांगीपुर में सोमवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या रीतू सिंगला ने बताया कि स्कूल परिसर में बच्चों, अभिभावकों व समाज के लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जिसमें एमएम अस्पताल सादोपुर के चिकित्स्कों की टीम ने शिविर में उपस्थित लोगों के स्वास्थ्य की जांच की व उचित परामर्श दिया।

शिविर का शुभारंभ प्रबंधक समिति की प्रधान रंजना गोयल

शिविर का शुभारंभ प्रबंधक समिति की प्रधान रंजना गोयल, महासचिव संजीव अग्रवाल व बोर्ड मेंबर सारिका अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में एमएम अस्पताल सादोपुर अंबाला की तरफ से डॉ रंजन चोपड़ा ने 550 बच्चों के दांतों की जांच की व दांतों को स्वस्थ रखने के लिए बच्चों को उचित तरीके से ब्रश करने की सलाह दी। वहीं डॉ रंजन बेहरा व रीतू ने बच्चों की आँखों की जांच कर उन्हें मोबाइल से दूर रहने का परामर्श दिया।

डॉ दिव्यांशी ने लोगों के नाक, कान व गले की जांच की और डॉ साहिल कालडा व डॉ यामिनी शर्मा ने थकान भरी जिंदगी में फिजियोथेरेपी के विभिन्न अभ्यासों के माध्यम से स्वयं को फिट रखने की सलाह दी व शरीर के विभिन्न अंगों के सही आसन के बारे में मार्गदर्शन किया।

शिविर का शुभारंभ करने के पश्चात प्रबंधक समिति की प्रधान रंजना गोयल ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में शिक्षा व स्वास्थ्य एक इंसान की सबसे बड़ी जरूरत है, ताकि दोनों के सामंजस्य से वो अपने जीवन को बेहतर तरीके से चला सके और जीवन के प्रारंभ से ही इन दोनों पहलुओं का महत्व समझना अत्यंत आवश्यक है। स्कूल के एचआर मैनेजर अमित सिंघल ने चिकित्सकों की पूरी टीम का इस शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर अश्वनी गोयल, शाहीरून, गौतम, मनप्रीत कौर, दलजीत कौर, रेखा सहित स्कूल स्टाफ, अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:  Refurbished Laptop पर बड़ी छूट

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : महेंद्रगढ़-भिवानी के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने ली दिशा की बैठक