Yamunanagar News : पर्ल किंडर गार्टन विंग स्कूल में चौथा वार्षिक समारोह का आयोजन

0
112
पर्ल किंडर गार्टन विंग स्कूल में चौथा वार्षिक समारोह का आयोजन
पर्ल किंडर गार्टन विंग स्कूल में चौथा वार्षिक समारोह का आयोजन

(Yamunanagar News) रादौर। शहर के पर्ल किंडर गार्टन विंग स्कूल में चौथा वार्षिक समारोह शहर के त्रिवेणी गार्डन पैलेस में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर पुलकित मेहता ने समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके किया। बच्चों ने कार्यक्रम स्थल को रंगोली व सुंदर कृतियां बनाकर सजाया। बच्चों ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया। बच्चों ने अत्यंत मोहक दृश्य से लोगों का मन मोह लिया।

छोटे-छोटे बच्चों की अपनी मोहक प्रस्तुति से समय बांधा। झांसी की रानी की प्रस्तुति देखकर सभी को इतिहास एक बार फिर जीवित हो गया। राधा कृष्ण छवि को देखकर सभी वृंदावन धाम की याद में मस्त हो गए। राधा कृष्ण की युगल छवि में सभी को मोहित कर दिया। श्री राम के अयोध्या वापस को बच्चों ने अत्यंत गरिमापुर तरीके से भगवान राम का स्वागत किया। हरियाणा के छोरे की धमाल देखकर सभी हैरान हो रह गए, बैसाखी का दृश्य देखकर सब झूम उठे, रंग दे बसंती चोला में बच्चों ने भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की फांसी के दृश्य को इतनी जीवित तरीके से प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें: Apple iPhone 16 जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

यह भी पढ़ें: Gurugram News : मीठी ठंड के बीच धूमधाम से मनाया गया 18वां गुरुग्राम संकीर्तन महोत्सव-2024