(Yamunanagar News) रादौर। भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज ने मंगलवार को गांव अलाहर, जयपुर, बहादुरपुर, खुर्दी, खजूरी, नागल, नाहरपुर, हरियाबास, टोडरपुर, करहेड़ा खुर्द, तिगरा, तिगरी व सुखपुरा आदि गांवो का दौरा किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं की बैठकर लेकर 2014 व 2019 विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव के चुनाव नतीजे को लेकर समीक्षा बैठकें की। लोगों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि 2014 से पहले बिजली का बुरा हाल था। किसान को फसल में पानी देने के ज्यादातर समय जनरेटर चलाने पड़ते थे, जबकि आज किसान को 8 घंटे व घरों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो रही है। 2014 से पहले लोगों को गैस सिलेंडर लेने के लिए लंबी लंबी लाइनों में लगना पड़ता था और चोरी की घटनाएं भी होती थी। आज गैस सिलेंडर घर घर पहुंच रहे हैं। गरीबों को आयुष्मान योजना से जोड़ा गया। जिससे वह गंभीर बिमारी में 5 लाख तक का ईलाज मुफ्त करा सकता है। हरियाणा सरकार ने गरीबों को हैप्पी कार्ड देकर उन्हें रोडवेज में एक साल में 1000 किलोमीटर का सफर मुफ्त करने का अधिकार देकर लाभान्वित किया है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हरपाल काम्बोज, ओमबीर पाल, सोनू त्यागी, सरपंच रजत, सुशील, सरपंच जितेन्द्र, पूर्व सरपंच सुभाष, ईश्वर, पूर्व सरपंच राजिन्द्र, सुभाष, ओम प्रकाश, निर्मल सैनी, सुल्तान, रणधीर सिंह, रोहताश, सुरेन्द्र, गोपाल, सचिन पाल, विनोद गुप्ता, मांगा राम, विनोद त्यागी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : रेशनल वर्ल्ड स्कूल में मनाया तीज का त्यौहार
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में छात्रों के लिए कानूनी साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन