Yamunanagar News: पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर व सीएसआई ने जांची जगाधरी के नालों की सफाई व्यवस्था

0
114
Yamunanagar News: Former senior deputy mayor and CSI inspected the cleaning system of drains in Jagadhri
जगाधरी में नालों की सफाई का जायजा लेते निवर्तमान सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा व सीएसआई हरजीत सिंह।

Yamunanagar News: यमुनानगर। शहर में जलभराव से निपटने को नगर निगम प्रयासरत है। नालों की सफाई का कार्य जोरों पर है। निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर संयुक्त निगम आयुक्त नीलम मेहरा, उप निगम आयुक्त डॉ. विजय पाल यादव, सीएसआई हरजीत सिंह, सीएसआई सुनील दत्त समेत अन्य अधिकारी फील्ड में उतरकर नालों की सफाई को दुरुस्त करवाने में जुटे हैं।

अधिकारी रोजाना नालों की सफाई का जायजा लेकर गंदगी को साफ करवा रहे हैं। इसी कड़ी में निवर्तमान सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा व सीएसआई हरजीत सिंह ने जगाधरी क्षेत्र के विभिन्न नालों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नालों की सफाई व्यवस्था जांची और कर्मचारियों से मौके पर खड़े होकर नालों की गहनता से सफाई कराई।

अंडरग्राउंड नालों के मेन हॉल व चैंबर खुलवा कर गंदगी को साफ किया गया। ताकि अधिक बारिश होने पर भी नालों से पानी का बहाव तीव्रता से बना रहे।

बुधवार सुबह निवर्तमान सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा उर्फ पिन्नी मुख्य सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह, एसआई अमित कांबोज, सचिन कांबोज व अन्य के साथ जगाधरी के नालों का निरीक्षण करने निकले। सबसे पहले गौरी शंकर मंदिर के नजदीक बने नाले का निरीक्षण किया गया।

इसके बाद प्रकाश चौक रोड, प्रकाश चौक, देवीभवन बाजार, झंडा चौक व ढोल वाली पुलिया समेत कई स्थानों पर नालों की सफाई की जांच की गई। कुछ स्थानों पर सफाई कर्मचारी नालों से गंदगी बाहर निकालते हुए मिले। जिन्हें गहराई तक नालों की पूरी गंदगी व गाद को साफ करने के निर्देश दिए गए।

जो नाले अंडरग्राउंड बनाए हुए है। उनके मेन हॉल व चैंबर की जालियां उठाकर गंदगी को साफ कराया गया। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे गहनता से नालों की सफाई करें। नालों में जहां लोहे के जाल लगे हुए हैं, उनमें फंसा कचरा पूरी तरह साफ किया जाए, ताकि पानी की निकासी में कोई अवरोध न उत्पन्न हो।

उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की कि वे अपने घर, दुकान, कार्यालय से निकलने वाले ठोस कचरे को नाले में न डाले। इससे नाले अवरुद्ध हो जाते है और जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है। कचरा अपने घर में अलग अलग डस्टबिन में एकत्रित करें और उसे निगम के डोर टू डोर आने वाले वाहन में ही डाले।

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News: ब्यूटी एक्सपो में आयोजित प्रतियोगिता में तिशा सैनी ने जीता पहला स्थान

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News: बुड़िया क्षेत्र में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News: बुड़िया क्षेत्र में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया