(Yamunanagar News) जगाधरी। सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल,बिलासपुर में इंवेस्टेचर सेरेमनी (अलंकरण समारोह) के अन्तर्गत विद्यार्थी परिषद् का गठन चेयरपर्सन डा रजनी सहगल के दिशा निर्देशन में अनुशासनबद्ध तऱीके से किया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती और गणेश जी की आराधना करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया गया और पुष्पांजलि अर्पित की गयी।चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल व् मैनेजिंग डायरेक्टर डा एम् के सहगल ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बैज और सैशे पहनाकर उनके चयन के लिए उन्हें बधाई दी। हेड बॉय प्रभदीप ने सभी का स्वागत किया।वाईस प्रिंसिपल शैली चौहान ने चयनित विद्यार्थियों को विद्यार्थी परिषद् के नियम बताकर उनके कार्यभार का बोध कराया I प्रिंसिपल द्वारा चुने गए विद्यार्थी परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वह अपने निर्धारित कर्तव्यों का सत्यनिष्ठा के साथ पालन करेंगे। चुने हुए विद्यार्थियों ने स्कूल प्रबंधन समिति को विश्वास दिलाया कि वह अपनी जिम्मेदारियों को पूरी मेहनत और लगन से पूरा करेंगे।
स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विख्यात शिक्षाविद डा एमके सहगल ने अपने सन्देश में कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ अनुशासन व संस्कार का होना बहुत जरूरी है जिससे वह एक अच्छा और जिम्मेदार नागरिक बनेगे, यदि अभी से उन्हें जिम्मेदारी मिलती है तो वो आगे चलकर आसानी से बड़ी जिम्मेदारी को संभाल सकेंगे। बचपन से नेतृत्व क्षमता का अनुभव होने से विद्यार्थयों को भविष्य में कोई दिक्कत नहीं आती और उनके जीवन में विचलन नहीं होता। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी कहा कि ‘कर्म ही पूजा है’ इसीलिए हमें अपने कर्म को दृढ़ता व आत्मविश्वास से परिपूर्ण होकर करना चाहिए।
चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने विद्यार्थियों को जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं। बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती है बस उसे निखारने की जरूरत होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्याथी परिषद में चयनित छात्र प्रशासन का हिस्सा बन गए हैं, उन्हें लगन से काम करना चाहिए क्योंकि यह उन्हें आत्मविश्वास, जिम्मेदार और भविष्य की जिम्मेदारियों का सामना करने के लिए तैयार करेगा। साथ ही उन्होंने अनुशासन की महत्ता, समय का सदुपयोग, स्वच्छता व सजगता जैसे विषयों की गूढ़ता से भी विद्यार्थियों का अवगत कराया ।
विद्यार्थी परिषद् के अंतर्गत निम्नलिखित विद्यार्थियो को सीनियर स्कूल कार्यकारिणी में शामिल किया गया:
हैड बॉय- प्रभदीप, हैड गर्ल- सिमरन, वाईस हैड बॉय- जसमीत, वाइस हैड गर्ल- रिया, सैक्रेटरी बॉय– जशनप्रीत, सैक्रटरी गर्ल- हंशिका, स्पोर्टस कैप्टन- तनिष्क और मन्नत, अनुशासन सैक्रेटरी- दिपांशू और कंगन, क्लीनलीनैस सैक्रेटरी- मयंक , जानवी, सांस्कृतिक गतिविधि सैक्रटरी- रितेश और माही
डायमंड हाउस से कैप्टन गुरमनऔर अहमजीत, वाइस कैप्टन चिंतनऔर पल्लवी, जूनियर कैप्टन एकमप्रीत और पूव्रा, हाउस परफेक्ट दीप श्री को चुना गया I
प्लैटिनम हाउस से कैप्टन विजय और यशवी, वाइस कैप्टन युवराज और इशिका, जूनियर कैप्टन वीर और शीतल, हाउस परफेक्ट अनुष्का को चुना गया I
क्रिस्टल हाउस से कैप्टन समीर और खुशबु, वाइस कैप्टन हरजोत और हशवी, जूनियर कैप्टन पियुष और भाविका, हाउस परफेक्ट प्रभदिल को चुना गया I
कवाटज हाउस से कैप्टन क्रित और अर्शदीप, वाइस कैप्टन हरवीर और विरोनिका, जूनियर कैप्टन निमीत और वेदिका, हाउस परफेक्ट विराज को चुना गया I
विद्यार्थी परिषद् के अंतर्गत निम्नलिखित विद्यार्थियो को जूनियर स्कूल कार्यकारिणी में शामिल किया गया:
कक्षा प्री नर्सरी – कैप्टेन – कुंजन, वाईस कैप्टेन -केशव , रिपोटिंग ऑफिसर – वान्या , क्लिनिनेस्स ऑफिसर-मनन को चुना गया I
कक्षा नर्सरी – कैप्टेन – सरगम , वाईस कैप्टेन -अनाया , रिपोटिंग ऑफिसर – विराज, क्लिनिनेस्स ऑफिसर-जेनिश को चुना गया I
कक्षा के जी – कैप्टेन – लाव्या, वाईस कैप्टेन -नयम, रिपोटिंग ऑफिसर – वान्या, क्लिनिनेस्स ऑफिसर-मन्नत कौर को चुना गया I
कक्षा पहली – कैप्टेन – जैसवी, वाईस कैप्टेन -आरवी, रिपोटिंग ऑफिसर – माहिर, क्लिनिनेस्स ऑफिसर-अगमजीत सिंह को चुना गया I
कक्षा दूसरी – कैप्टेन – सवरींन कौर, वाईस कैप्टेन -आरना, रिपोटिंग ऑफिसर – वाणी , क्लिनिनेस्स ऑफिसर-जस्टिन को चुना गया I
कक्षा तीसरी – कैप्टेन – जपजोत, वाईस कैप्टेन -आरव, रिपोटिंग ऑफिसर – हर्षिता, क्लिनिनेस्स ऑफिसर-अवलीन को चुना गया I
अंत मे हेड गर्ल सिमरन ने सभी का धन्यवाद किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान से किया गया। इस अवसर पर डा एम के सहगल, डा रजनी सहगल, अनिल मदान, विक्रांत गुलाटी, मीना रोहिल्ला, शैली चौहान, ममता बत्रा, दीपक शर्मा, राखी बांगा, मीनू, भावना बंसल, मनदीप, ज्योति एव सभी स्टाफ़ के सदस्य उपस्थित रहे ।