Yamunanagar News : फारेस्ट टीम ने की गांव नागलपत्ती में रेड, 6 क्विंटल खैर की लकड़ी के अलावा सांभर का सींग बरामद

0
131
Forest team raided the village of Nagalpatti
  • वन्य जीवों के शिकार की संभावना से इंकार नहीं

(Yamunanagar News) यमुनानगर। कलेसर बन रेज के स्टाफ ने गांव नागलपत्ती में एक घर में छापा मार कर खैर की लकड़ी समेत सांभर का एक सीग बरामद किया। फारेस्ट टीम की रेड में लकड़ी के साथ सांभर का सींग बरामद होने से मामले की गंभीरता और अधिक बढ़ गई है, क्योंकि यह पूरा इलाका वन्य प्राणी विहार क्षेत्र है और सीग का मिलना शिकार की ओर इशारा कर रहा है वहीं इस दौरान जिस पर पर रेड की गई वहा से आरोपी फरार हो गए। वन विभाग ने लकड़ी और सींग को कब्जे में ले लिया व विभागीय स्तर पर जांच शुरु कर दी है।

वन विभाग को रविवार को सुबह सूचना मिली कि गांव नागलपत्ती में एक घर में खैर की लकड़ी छुपा कर रखी गई है। वन विभाग कलेसर रेंज के अधिकारी कुलदीप सिंह व उनके स्टाफ ने सूचना के बाद उस गांव के एक घर में छापा मारा। फारेस्ट टीम के आने की सूचना मिलते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। इस दौरान ग्रामीणों की मौजूदगी में जब घर की छानबीन की गई तो वहां से खैर की लगभग 6 क्विंटल लकड़ी बरामद हुई। इस दौरान वहां पर सांभर का एक सींग भी बरामद हुआ। वन विभाग न लकड़ी में सींग को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि फॉरेस्ट टीम की रेड में जो लकड़ी बरामद हुई है यह संरक्षित क्षेत्र

मांडेयाला से काटी गई है। वहां पर कुछ दिन पहले ही कुछ पेड़ काटे गए थे जिसकी वन अपराध रिपोर्ट दर्ज कर दी गई थी। विभाग को वहां से कुछ लकडी तो बरामद हो गई थी, मगर बाकी लकड़ी की उलाश की जा रही थी। जिसके बाद इस रेड़ के दौरान यह लकड़ी बरामद हुई।

सींग का मिलना वन्य जीवों के शिकार का संकेत

वन विभाग की रेस के दौरान सामर का सींग मिलना वन्य जीव के शिकार का संकेत है। यह पूरा क्षेत्र वन्य प्राणी बिहार है और यहां पर सामर सामान्य तौर पर पाया जाना बाला बन्य जीव है। सींग मिलने से यह साबित होता है कि यहां पर वन्य जीवों का शिकार भी ही रहा है। सींग मिलने के बाद वन विभाग के कान बसे ही गए है और इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

पूरे मामले की जांच के बाव की जाएगी अगली कार्रवाई

इस मामले में कलेसर रेंज के अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि लकड़ी कटान के मामले की जांब की जा रही है। इसके साथ ही सींग के मिलने की जानकारी वन्य प्राणी विभाग को दे दी गई है। पूरे मामले की तह में जाने के बाद विभाग इस मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली के 21 नवंबर को यमुनानगर मे, तैयारियां जोरों पर : राजेश सपरा

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : डीसी ने महेंद्रगढ़ में सुनी 45 शिकायतें