Yamunanagar News वन विभाग बिलासपुर ने पकडी खैर से भरी पिकअप व चालक 

0
226
Forest Department Bilaspur caught well loaded pickup and driver
छछरौली। बिलासपुर स्थित सन्धाए के सरकारी जंगल से नाजायज तरीके से खैर काटकर ला रहे ड्राइवर वह पिकअप को वन विभाग ने पकड़ने से सफलता हासिल की है।
गुप्त सूचना के आधार पर बिलासपुर वन विभाग ने नाकाबंदी की।  गाड़ी में सवार दो व्यक्ति भाग निकले जबकि खैर से भरी गाड़ी व ड्राइवर को वन विभाग की टीम ने काबू कर लिया।
वन विभाग बिलासपुर ब्लॉक इंचार्ज मानसिंह ने बताया कि तड़के 3 बजे उनको गुप्त सूचना मिली कि सन्धाए सरकारी जंगल में कुछ लोग खैर के पेड काट कर पिकअप में भर रहे हैं। उन्होंने तुरंत सन्दीप सैनी वन रक्षक व अन्य स्टाफ को अपने साथ लेकर नाकाबंदी कर दी।  सुबह लगभग 4 बजे पोल्टरी फार्म के साथ लगते कच्चे रास्ते से एक गाडी आती हुई दिखाई दी। उन्होंने गाडी को रूकने का इशारा किया। लेकिन चालक ने गाड़ी को और तेज कर दिया। रोकने पर चालक व अन्य लोगों ने गाड़ी को वन विभाग की टीम के ऊपर चढ़ने का प्रयास किया। वन विभाग की टीम ने खेतों में कूद कर अपनी जान बचाई।
उन्होंने बताया कि एचपी 17-G-5541 महिन्द्रा पिकअप सफेद रंग गाडी व चालक को मौका पर काबू कर लिया।
जांच करने पर  गुलजार पुत्र  बरकत अली गांव रामपुर बंजारन, डाकघर धोला कुआ, थाना माजरा, जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश बताया। गाडी की तलाशी के दौरान उसमे खैर के 46  टूकडे लदे हुये मिले। जंगल का मौका निरीक्षण करने पर 9 पेड खैर के कटे हुए पाए गए। इसकी सूचना वन राजिक अधिकारी साढ़ौरा कृष्ण कुमार को दी गई। काटे गए खैर के  टुकडों की गिनती कर पैमाईश कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पूछताछ में गाडी चालक ने बताया कि उसने खैर की लकडी मेहन्दी हसन पुत्र बरकत निवासी नगली 32, ईनाम खान पुत्र महन्दी हसन, हासिम खान पुत्र यासिन निवासी नगली 32 के कहने पर गाडी मे सरकारी जंगल से भरी गई थी।