हरियाणा

Yamunanagar News : झूठी घोषणाओं की पोल न खुले इसलिए बीजेपी ने हरियाणा में जल्दी चुनाव की घोषणा करवा दी : दीपेन्द्र हुड्डा

(Yamunanagar News) यमुनानगर। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत रादौर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा की जो गोगा माड़ी से मेन बाजार होते हुए सिविल हॉस्पिटल तक पहुंची। इस दौरान भीषण गर्मी और उमस के बावजूद भारी संख्या में लोगों की भीड़ दीपेन्द्र हुड्डा के साथ सड़कों पर उतर पड़ी। भीड़ को जोश और उत्साह को देखकर दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार की झूठी घोषणाओं की पोल न खुले इसलिए केंद्र की बीजेपी सरकार ने हरियाणा में जल्दी चुनाव की घोषणा करवा दी और अपनी ही घोषणाओं को आचार संहिता की भेंट चढ़ा दिया।

कांग्रेस सरकार बनने पर कुरुक्षेत्र-यमुनानगर होगा फोर लेन और लाडवा रादौर में बनेंगे बाईपास : दीपेन्द्र हुड्डा

चुनाव की घोषणा होने से पहले भाजपा सरकार ने एक के बाद एक लंबी चौड़ी घोषणाएं की लेकिन इनमें से भी कोई घोषणा पूरी नहीं की, क्योंकि भाजपा उन्हें पूरा करा ही नहीं चाहती। इसका जीता जागता सबूत ये है कि भाजपा ने 10 साल तक लोगों से 1100 रुपये के सिलेंडर पर रोटी बनवाई, लेकिन आखिरी महीने 500 रुपये में सिलेंडर देने की घोषणा भी झूठी निकली। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र से लाडवा-रादौर होते हुए यमुनानगर तक फोर लेन की मांग 10 साल से हो रही है। लेकिन भाजपा सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की। अब चुनाव की घोषणा हो गयी है तो पीडब्लूडी के अधिकारी ध्यान से सुनें और 4 अक्टूबर को चुनाव परिणाम के बाद इसके काम की फाईल निकाल लें। कांग्रेस सरकार बनने पर कुरुक्षेत्र-यमुनानगर होगा फोर लेन और लाडवा रादौर में बाईपास बनेंगे।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार नॉन स्टाप हरियाणा विज्ञापन छपवा रही है। 10 साल में बीजेपी ने हरियाणा का भट्ठा बैठा दिया और प्रदेश को विकास की पटरी से उतार दिया। बीजेपी ने हरियाणा को बेरोजगारी, महंगाई, नशे, गरीबों के अधिकारों को छीनने में, किसान पर अत्याचार करने में, झूठ बोलने में नॉन स्टॉप बना दिया। नशे में हरियाणा पंजाब से भी आगे निकल चुका है, प्रदेश पर कर्जा भी नॉन स्टॉप बढ़ता जा रहा है, हरियाणा को कच्ची नौकरी की राजधानी बना दिया है। भाजपा राज में हरियाणा के विकास और गरीबों की योजनाओं पर फुल स्टॉप लग गया। दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे बीजेपी ने ठगा नहीं, ऐसा कोई वर्ग नहीं बीजेपी ने पीटा नहीं। किसान, मजदूर, महिलाएं, कर्मचारी, सरपंच, खिलाड़ी समेत कोई ऐसा नहीं बचा जिसपर बीजेपी सरकार ने लाठियाँ न बरसाई हो। अब तो हरियाणा की जनता ने फैसला कर लिया है कि ‘अक्टूबर चार, बीजेपी बाहर’।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार ने गरीबों की सारी योजनाएं बंद करा दी। 100 गज के प्लाट, इंदिरा आवास योजना, पीने के पानी की टंकी, मुफ्त पानी कनेक्शन, टोंटी देना तो दूर की बात है लोगों को पानी के बिल पकड़ा दिये। हरियाणा की जनता को पोर्टल, फैमिली आईडी, पीपीपी में उलझा दिया और लाइन में खड़ा करा दिया। बेरोजगारी झेल रहे हरियाणा के नौजवान को सीईटी, कच्ची भर्ती में उलझा दिया। कौशल रोजगार निगम, अग्निपथ योजना लाकर बिना रिजर्वेशन, बिना मेरिट, बिना पेंशन वाली कच्ची नौकरियों के जंजाल में फंसा दिया। इसका नतीजा ये हुआ कि प्रदेश का नौजवान घर बार बेचकर, उधारी उठाकर डंकी के रास्ते पलायन को मजबूर हो गया। एससी, ओबीसी समाज के अधिकारों को कुचलने वाली भाजपा सरकार ने हरियाणा में 2 लाख पक्की नौकरियों को समाप्त कर दिया और बची-खुची नौकरियों को कच्ची नौकरियों में बदल दिया।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6000 रुपया महीना बुढ़ापा पेंशन, हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं के लिए 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम, 25 लाख रुपये तक का इलाज सरकारी खर्च पर देंगे। किसानों को MSP व सर्वाधिक भाव की गारंटी, खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर योग्य हरियाणवी युवाओं की समयबद्ध भर्ती, गरीब परिवारों को 100 गज के मुफ़्त प्लॉट व 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे का मकान, पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर आय सीमा को बढ़ाकर 10 लाख करेंगे, सफाई कर्मचारी, ग्रामीण चौकीदार, मनरेगा मेट को पक्का करेंगे। खिलाड़ियों के लिए ‘पदक लाओ पद पाओ’ नीति दोबारा लागू होगी, जातिगत जनगणना कराएंगे, जनविरोधी पोर्टलों से मुक्ति, नशा मुक्त व अपराध मुक्त हरियाणा बनाकर विकास, निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य में हरियाणा को नंबर 1 बनाएंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक बीएल सैनी, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, पूर्व विधायक लहरी सिंह, पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी, पूर्व विधायक राकेश कंबोज, प्रो. वीरेंद्र, जयदीप धनखड़ सहित यूथ कांग्रेस, सेवा दल, महिला कांग्रेस, एनयू .एसआई के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Amandeep Singh

Recent Posts

Haryana Board Exam: हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा की तिथि में किया बदलाव

12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…

6 minutes ago

Punjab Farmer Protest Update: डल्लेवाल की सेहत में हो रहा सुधार

समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…

24 minutes ago

Punjab Farmer Protest Update : डॉक्टरी सहायता के बीच डल्लेवाल का अनशन जारी

केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर वार्ता के लिए बैठक तय करने पर चिकित्सीय…

35 minutes ago

Haryana News : हरियाणा भाजपा अध्यक्ष पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता आई सामने

पीड़िता ने बताया जान का खतरा बोली- मैं जल्द सबूतों के साथ करूंगी प्रेस कांफ्रेंस…

37 minutes ago

Haryana News: कांग्रेस नेतृत्व दिल्ली चुनाव में व्यस्त, हरियाणा में जल्द होगी प्रतिपक्ष की घोषणा: भूपेंद्र हुड्डा

कहा- हर मोर्चे पर विफल रही भाजपा सरकार, प्रदेश को बेरोजगारी में बनाया नंबर वन…

51 minutes ago