(Yamunanagar News) रादौर। फूड एंड सप्लाई विभाग की ओर से त्योहारों के सीजन पर शहर के अस्पताल रोड पर स्थित एक दुकान व बस स्टेंड के पास स्थित मशहूर दुकान से मिठाईयों के सैंपल भरे। विभाग की कार्रवाई से स्थानीय मिठाई व डैरी संचालको में हडकंप मच गया।
सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकाने बंद करके मौके से फरार हो गए। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया है। सैंपल लेने की खबर पूरे शहर व क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। पूरा दिन डैरी व मिठाई की दुकानों के सैटर नीचे हुए देखे गए। स्थानीय निवासी प्रदीप कुमार, राजेश, पंकज, गुरूमुख, प्रवेश, राकेश आदि ने बताया कि प्रशासन इस तरह की कार्रवाई केवल दीवाली के आसपास करता है।
जिससे पूरा वर्ष नकली मिठाई लोगों को सौंपी जाती है। दुकानदार बिना किसी डर के मिठाई व डेरी संचालक नकली दूध का धंधा करते है। प्रशासन द्वारा दीपावली के अलावा भी अन्य दिनो में सैंपल लेने का काम करना चाहिए। वहीं प्रशासन को सैंपल लेने वाले कर्मचारियों को आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाने चाहिए।
जिससे सैंपल की मौके पर जांच की जाये। आज तक रादौर में जितनी भी दुकानों से सैंपल लिए गए, किसी भी दुकानदार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों को त्योहारों के सीजन में जहर परोसने का काम किया जा रहा है। लेकिन विभाग केवल सैंपल तक ही सीमित रह जाता है। वहीं डायरी संचालको पर भी नकली दूध, घी, पनीर के सैंपल लेेकर कार्रवाई करने का काम करे। जिससे लोग जहरीली खादय वस्तुओं से बच सके।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : ब्रह्मा कॉलोनी स्थित वात्सल्य वाटिका में मासिक यज्ञ आयोजित
यह भी पढ़ें: New Delhi News : टोपीबाज़ पार्टी और इसके नेता