YamunaNagar News : महाराज अग्रसेन के सिद्धांतों पर चलते हुए अग्रवाल वैश्य समाज जनहित के कार्यों में लगा हुआ है : लोकसभा सांसद नवीन जिंदल 

0
177
Following the principles of Maharaja Agrasen, the Agrawal Vaishya community is engaged in works of public welfare: Lok Sabha MP Naveen Jindal
  • अग्रवाल वैश्य समाज सम्मेलन में उपस्थित लोगों ने भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर को जगाधरी विधानसभा चुनाव में समर्थन दिया 
(YamunaNagar News) यमुनानगर। जगाधरी के निजी पैलेस में अग्रवाल वैश्य समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कुरूक्षेत्र से भाजपा लोकसभा सांसद नवीन जिंदल,विशिष्ट अतिथि के तौर पर युपी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग ,पंकज मित्तल, मुदित बंसल प्रतापनगर, पंकज मंगला, ललित गुप्ता, संजीव गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग रहे। मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर के समर्थन के लिए अपील करतें हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने पहले स्पीकर पद पर रहते हुए व अब मंत्री पद पर रहते हुए अग्रवाल वैश्य समाज को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है व अग्रवाल वैश्य समाज के बने हुए व नए बनने वालों स्थानों पर सरकारी अनुदान उपलब्ध करवाया है।
लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि जो व्यक्ति अग्रवाल वैश्य समाज का साथ देता है तो फिर अग्रवाल वैश्य समाज भी उस व्यक्ति का पूरा साथ देता है। अब जगाधरी विधानसभा के चुनाव में जगाधरी सीट से भाजपा के कंवरपाल को अपना समर्थन सहयोग आर्शीवाद प्रदान करें, अग्रवाल वैश्य समाज सम्मेलन में उपस्थित लोगों ने सांसद नवीन जिंदल की अपील का एकमत से समर्थन करते हुए महाराजा अग्रसेन जी के नाम का जयघोष किया, सांसद नवीन जिंदल ने बताया कि जब वह कुरुक्षेत्र लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे तो तत्कालीन कृषि मंत्री कंवरपाल उनके लोकसभा के प्रभारी थे और उन्होंने मेरे चुनाव में पूरी जी-जान से मेहनत की है और जहां-जहां पर उन्होंने प्रचार प्रसार किया वहां वहां मुझे बढ़त मिली। अमर मंत्री कंवरपाल गुर्जर के विधानसभा चुनाव का समय है तो मेरा भी फर्ज बनता है कि मैं ओर मेरी पूरी टीम की जहां जहां भी मेरी ड्यूटी लगेंगी ,हम सभी वहां जाएंगे और कंवरपाल जी के लिए वोट व समर्थन जुटाएंगे।

भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर का जीतना जरूरी है,यह चुनाव राष्ट्रवाद का चुनाव

उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज के सभी लोग इकट्ठे हो जाएं एकता में ही बल है,जगाधरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि उनको अग्रवाल समाज के लोग राजनीति में लेकर आए हैं और उनका अग्रवाल समाज ने उनका हमेशा  राजनीतिक व सामाजिक गतिविधियों में उनका हमेशा साथ दिया है। आप सभी भाजपा का समर्थन करें आपके द्वारा बताए गए कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाए जाएंगे, भाजपा जिला प्रभारी युपी सरकार में पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने संबोधित करते हुए कहा कि जगाधरी सीट से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर का जीतना जरूरी है,यह चुनाव राष्ट्रवाद का चुनाव है। भाजपा के कंवरपाल गुर्जर ईमानदार व मेहनती व सादगी से भरपूर है, जगाधरी विधानसभा प्रभारी पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग व हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज के लोग स्वाभीमानी होते हैं,आज इतनी बड़ी संख्या में आने पर अग्रवाल वैश्य समाज के लोगों का बहुत बहुत धन्यवाद। वर्तमान भाजपा सरकार हिसार में अग्रोहा धाम के विकास के लिए पूरी मेहनत कर रही है व करोड़ों रुपए का अनुदान भी उपलब्ध करवा रही हैं।