- निगम ने वीरवार को जोन एक वार्ड चार और जोन दो के वार्ड 14 में कराई फॉगिंग
Yamunanagar News | प्रभजीत सिंह लक्की | यमुनानगर। मच्छरों से होने वाले मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव को लेकर नगर निगम ने हर वार्ड में चार बार फॉगिंग कराएंगा। इसका शेड्यूल निगम ने जारी किया है। नगर निगम ने दोनों जोन में वार्ड वाइज फॉगिंग शुरू कराई हुई है। जोन एक वार्ड एक से तीन और जोन दो में 11 से 13 वार्डाें में एक-एक बार फॉगिंग करा दी गई है।
वीरवार को जोन एक के वार्ड चार और जोन दो के वार्ड 14 व 15 की विभिन्न कॉलोनियों में नगर निगम द्वारा फॉगिंग कराई गई। ताकि क्षेत्र में मच्छरों से होने वाले बुखार व बीमारियों से निजात मिल सके। इसके अलावा निगम द्वारा जिन स्थानों पर जलभराव है, उसकी निकासी कर साफ किया गया। जहां से पानी निकलना संभव नहीं है, उसमें दवा व तेल डाला गया। ताकि मच्छरों का लार्वा उसमें न पनप सके।
निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर दोनों जोन में फॉगिंग के लिए टीमें गठित कर दी गई है। जोन एक में सीएसआई हरजीत सिंह व जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त की टीमें फॉगिंग कार्य कर रही है। दोनों जोन में फॉगिंग के लिए दो बड़ी मशीनें व 12 छोटी मशीन है। बड़ी मशीन को निगम के वाहन में रखकर मुख्य मार्ग व चौड़ी गलियों में फॉगिंग कराई जा रही है। वीरवार को सीएसआई हरजीत सिंह के नेतृत्व में बनाई टीमों ने जोन एक के वार्ड नंबर तीन की विभिन्न कॉलोनियों और गांवों में फॉगिंग कराई।
वहीं, जोन दो में सीएसआई हरजीत सिंह के नेतृत्व में वार्ड 13 के पुराना हमीदा समेत कई कॉलोनियों में फॉगिंग कराई गई। सड़कों व चौड़ी गलियों में निगम के वाहन में बड़ी मशीन रखकर फॉगिंग कराई गई। वहीं, छोटी व तंग गलियों में निगम कर्मियों ने छोटी मशीनों से फॉगिंग कराई।
निगम अधिकारियों ने शहरवासियों से भी अपील की है कि वे अपने आसपास पानी जमा न होने दे। जहां पानी जमा है, वहां पर तेल डाल दें। कूलर का पानी बदलते रहे। घरों की छतों पर रखे सामान में भी अधिक दिन तक पानी न जमा होने दे। बारिश के बाद छतों पर रखें सामान से पानी निकाल दें, ताकि उनमें मच्छर न पनप पाए।
रोजाना दो वार्डाें में होगी फॉगिंग
निगम द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार वार्ड एक व 12 में दो सितंबर को फॉगिंग कराई गई थी। दोनों वार्डाें में अब 16 सितंबर, दस अक्टूबर और 24 अक्टूबर को फॉगिंग कराई जाएगी। वार्ड दो और 13 में तीन सितंबर को फॉगिंग कराई गई थी। अब इन दोनों वार्डाें में 17 सितंबर, 11 अक्टूबर और 25 अक्टूबर को फॉगिंग होगी। इसी तरह वार्ड तीन और 14 में 18 सितंबर, 12 अक्टूबर व 26 अक्टूबर को फॉगिंग कराई जाएगी।
वार्ड चार और 15 में 19 सितंबर, 14 व 18 अक्तूबर को फॉगिंग कराई जाएगी। वार्ड पांच व 16 में सात व 20 सितंबर और 15 व 29 अक्टूबर को फॉगिंग होगी। इसी तरह वार्ड छह और 17 में नौ व 21 सितंबर और 16 व 30 अक्टूबर को फॉगिंग कराई जाएगी।
वार्ड सात व 18 में 10 व 24 सितंबर, 18 अक्टूबर और पांच नवंबर को फॉगिंग होगी। वार्ड आठ और 19 में 11 व 25 सितंबर, 19 अक्टूबर और छह नवंबर को, वार्ड नौ और 20 में 12 और 26 सितंबर, 21 अक्टूबर और सात नवंबर को फॉगिंग कराई जाएगी। वहीं, वार्ड दस और 21 में 13 सितंबर, 27 सितंबर, 22 अक्टूबर और आठ नवंबर को फॉगिंग होगी। इसी तरह वार्ड 11 और 22 में 14 सितंबर, 28 सितंबर, 23 अक्तूबर और नौ नवंबर को फॉगिंग कराई जाएगी। यह फॉगिंग दोनों जोन में संबंधित सीएसआई के नेतृत्व में होगी।
यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : जगाधरी से लगातार तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर
यह भी पढ़ें : Ambala News : गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में अध्यापक दिवस मनाया गया