Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार

0
69
लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार
लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार

(Yamunanagar News) यमुनानगर। पुलिस अधीक्षक यमुनानगर राजीव देशवाल के दिशा-निर्देश में अपराध शाखा -1 की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया और आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। टीम की यह बड़ी कार्यवाही है।

इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि गांव गुगलो के पास हाईवे पर सुनसान जगह खेतों में एक बंद कमरे में बदमाश लूट की वारदात की फिराक में बैठे हैं जो किसी भी वारदात को हाइवे पर अंजाम दे सकते हैं। इस सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर रमन, एएसआई संतोष, राजिंद्र सिंह, रणधीर सिंह, विमल,जगतार, मुकेश व सुशील की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर छापेमारी की और वहां से पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में जिनकी पहचान पंजाब के लुधियाना के ढिल्लों नगर निवासी बलजीत उर्फ पंजाबी उर्फ जट्ट, अंबाला के मुलाना के गांव सरदेडी निवासी विकेश सैनी, साढौरा निवासी गौतम उर्फ़ मट्टू, बराड़ा के गांव मिल्क शेक निवासी गुरु अमन उर्फ मावी व बिलासपुर एरिया के नाबालिक के नाम से हुई। आरोपी हाईवे से किसी गाड़ी को लूट करने की फिराक में थे और कार लूटने के बाद अन्य स्थान पर जाकर वारदात को अंजाम देना था।

आरोपी बलजीत पर पहले पंजाब में फायरिंग का केस दर्ज हैं : इंचार्ज केवल सिंह

इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि आरोपी बलजीत पर पहले पंजाब में फायरिंग का केस दर्ज हैं और उससे अब एक पिस्टल, पांच जिंदा राउंड बरामद हुए हैं। आरोपी विकेश सैनी पर पहले दो मामले दर्ज हैं। उससे अब एक पिस्टल व पांच जिंदा राउंड बरामद हुए हैं। बिलासपुर एरिया निवासी नाबालिग पर पहले दो मामले दर्ज हैं। 2024 में उसने डाकखाने में लूट भी की थी और वह जमानत पर बाहर आया हुआ है, जिससे अब एक देसी कट्टा व एक जिंदा राउंड बरामद हुआ है। अरोपी गौतम से लोहे की पाईप व बैटरी बरामद हुई है। आरोपी गुरअमन से लोहे का पाईप बरामद हुआ है। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी एमएम ग्रुप के सदस्य हैं और इस ग्रुप को खारवन निवासी मंजोत उर्फ मुन्ना चलाता है, जिसकी तलाश की जा रही है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जायेगा, जिनमें से दो आरोपियों को रिमांड पर लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : ट्रांसजेंडर्स के अधिकारों की रक्षा देश के लोगों को कर्तव्य- कुलपति