Yamunanagar News : पहला वोट: वोट करने की इच्छा अब पूरी होगी : अमन

0
108
First vote: The desire to vote will now be fulfilled: Aman

(Yamunanagar News) साढौरा। कस्बे के 22 वर्षीय अमन की हमेशा से वोट करने की चाहत रही है। उनकी यह चाहत इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान करने का अधिकार मिलने के साथ पूरी हो रही है। अमन कहते हैं कि मतदान के वक्त सभी प्रत्याशियों का भविष्य वोटर तय करते हैं। मतदान करके अपनी शक्ति का पता चलता है।मतदान का अधिकार सभी को मिलता है, ताकि जो लोग काम नहीं करते उन्हें हटाकर दूसरों को मौका दिया जा सके। इसलिए इस बार वह अपनी पहली वोट का सही इस्तेमाल करना चाहते हैं।