Yamunanagar News : मेला श्री कपाल मोचन में प्राथमिक उपचार केन्द्र स्थापित कर 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी

0
141
First aid center established in Mela Shri Kapal Mochan
  • मुख्य प्रशासक श्राईन बोर्ड बिलासपुर -कम -उपायुक्त यमुनानगर कैप्टन मनोज कुमार के मार्गदर्शन में भव्य होगा मेला श्री कपाल मोचन का आयोजन
  • चप्पे चप्पे पर रहेगी सीसीटीवी व ड्रोन के माध्यम से नजर

(Yamunanagar News) यमुनानगर। मुख्य प्रशासक श्राइन बोर्ड बिलासपुर -कम -उपायुक्त यमुनानगर कैप्टन मनोज कुमार के मार्गदर्शन में महर्षि वेद व्यास की कर्मस्थली बिलासपुर में तीर्थ राज कपाल मोचन में 11 नवम्बर से 15 नवम्बर 2024 तक लगने वाले प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अन्तर राज्यीय श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला 2024 के प्रबंधों का कार्य प्रगति पर है कहां मेला प्रशासक- कम -एस. डी. एम.बिलासपुर ने।

मुख्य प्रशासक मेला श्री कपाल मोचन श्री आदि बद्री ने मेला श्री कपाल मोचन की तैयारियों का जायजा लिया
उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर 2024 को श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला की प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन होगा।

उन्होने बताया कि मेला क्षेत्र की सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी। मेला के प्रत्येक सेक्टर में एक-एक प्राथमिक उपचार केन्द्र स्थापित कर 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि श्रद्धालुओं को आवश्यकता पडने पर तुरंत प्राथमिक उपचार मिले। मेला क्षेत्र में तीनों सरोवरों ,श्री बद्रीनारायण मंदिर,श्री केदारनाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु उपलब्ध करवाई जाने वाली व्हीलचेयर के साथ वोलिंटियर को नियुक्त किया जाएगा। मेला में खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग समय समय पर की जाएगी।

श्री कपाल मोचन मेले में देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां के तीनों पवित्र सरोवरों-कपाल मोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर व सूरज कुण्ड सरोवर में क्रमवार स्नान करने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि कपाल मोचन मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं देने का प्रयास होगा। उन्होंने कहा की मेले में सफाई व्यवस्था, दवाईयों के प्रबन्ध, अस्थाई शौचालयों, पेयजल के प्रबंध, सडक़ों की मरम्मत, बिजली का प्रबन्ध, खाद्य सामग्री, दूध की आपूॢत, बैरिकेटिंग, पुलिस प्रबन्ध व अन्य प्रबन्ध समय पर पुरे कर लिए जायेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में यात्रियों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित प्रबंध पुलिस विभाग द्वारा किए जायेंगे व पूरे मेला क्षेत्र को 4 सेक्टरों में बांटा जायेगा। मेले के दिनों में बिजली की सप्लाई में कोई बाधा न आए और इसके लिए आवश्यकता अनुसार जनरेटरों का भी प्रबंध किया जायेगा ।

इस अवसर पर बिलासपुर के तहसीलदार गौरव सब्बरवाल, नायब तहसीलदार बिलासपुर दलजीत सिंह, साढ़ौरा के नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह, श्राइन बोर्ड के लेखा लिपिक पंकज अग्रवाल,अश्वनी धीमान लिपिक, विकास स्टोर कीपर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण का हुआ जोरदार स्वागत